दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी की
Advertisement

दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी करते हुए आज कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों ओर के कलाकारों को सीमापार की फिल्मों में काम करना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी की

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी करते हुए आज कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों ओर के कलाकारों को सीमापार की फिल्मों में काम करना चाहिए।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की 199वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने के लिए समान नागरिक संहिता के प्रावधान का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि सहमति बनने तक समान नागरिक संहिता नहीं लागू की जानी चाहिए।

तीन तलाक के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि सरकार को मुसलमानों के पर्सनल लॉ में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन समुदाय के लोगों को बातचीत के जरिए महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करने चाहिए।

Trending news