Happy Diwali 2018: तस्वीरों में देखिए, पूरे देश में कैसे मनाई गई दिवाली
Advertisement

Happy Diwali 2018: तस्वीरों में देखिए, पूरे देश में कैसे मनाई गई दिवाली

दिवाली की धूम देश के अलावा विदेशों में भी है. इस अवसर पर यूनाइटेड नेशन ने डाक टिकट जारी किया.

Happy Diwali 2018: तस्वीरों में देखिए, पूरे देश में कैसे मनाई गई दिवाली

नई दिल्ली: पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है. पीएम मोदी ने भारत और चीन सीमा पर उत्तरकाशी में सैनिकों संग दिवाली मनाई. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अरूणाचल प्रदेश में अग्रिम चौकियों पर सैन्यकर्मियों के साथ दिवाली मनाई. दिवाली की धूम पूरे देश नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इस अवसर पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि दुनियाभर में करीब एक अरब लोग दिये जलाकर इस बात को याद करेंगे कि बुराई पर अंतत: अच्छाई, अज्ञानता पर ज्ञान और कटुता पर दया की जीत होती है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने दिवाली को यादगार बनाने के लिए डाक टिकट जारी किया है. 

पीएम मोदी से संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिवाली के अवसर पर विशेष आरती का आयोजन किया गया.

fallback
वाराणसी में विशेष आरती का आयोजन.

मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अलग-अलग रंगों में जगमगा रहा है. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है.

fallback
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल का नजारा.

बंगाल में हावड़ा ब्रिज को दिवाली के मौके पर सजाया गया है. हावड़ा ब्रिज पर दिए जलाए गए हैं. दूर से इसका नजारा बहुत मनोरम है.

fallback
कोलकाता का हावड़ा ब्रिज.

अमृतसर का गोल्डन टेंपल भी दीयों की लौ में जगमगा रहा है. यहां हजारों लोग इस खूबसूरती को देखने पहुंचे हैं.

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिवाली मनाई. उन्होंने अपने आवास पर दिया जलाकर दिवाली मनाई और प्रदेशवासियों को इसकी शुभकमानएं दी.

 

Trending news