अरुणाचल प्रदेश : भारत-चीन सीमा पर आए 6.4 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके
Advertisement

अरुणाचल प्रदेश : भारत-चीन सीमा पर आए 6.4 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर शनिवार की सुबह 4.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर शनिवार की सुबह 4.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई है. फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान के समाचार नहीं मिले हैं. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एजेंसियां इस बात का पता लगा रही हैं कि इस भूकंप से कहीं किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. चूंकि भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा था, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप सुबह 4 बजकर, 4 मिनट पर आया था. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

  1. अरुणाचल प्रदेश में शनिवार की सुबह 4.15 बजे आया भूकंप
  2. भारत-चीन सीमा पर महसूस किए गए 6.4 तीव्रता वाले झटके
  3. भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान के समाचार नहीं मिले हैं

सावधान! दिल्ली समेत देश के इन 29 शहरों में भूकंप के सबसे ज्यादा खतरे

उधर, चीन की मीडिया जारी जानकारी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित तिब्बत के न्यिंगची क्षेत्र में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप सुबह छह बजकर 34 मिनट (बीजिंग के समयानुसार) पर आया. चीन की सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी. तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में उसी स्थान के आसपास सुबह 8:31 बजे (बीजिंग के समयानुसार) 5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. दूसरे भूकंप की गहराई जमीन से 6 किलोमीटर नीचे थी. 

भूकंप आने पर करें ये उपाय-

- भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
- टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
- अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
- किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.
- वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
- भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.

Trending news