कालेधन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े उद्योगपत‍ियों की 31.08 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त
Advertisement

कालेधन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े उद्योगपत‍ियों की 31.08 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त

ईडी ने दिग्गज रीयल्टी कंपनी एमार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. वहीं एक और कार्रवाई में डाबर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्‍टर प्रदीप बर्मन की 20.8 करोड़ी की संपत्‍त‍ि जब्‍त की.

कालेधन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े उद्योगपत‍ियों की 31.08 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कालाधन मामले में बड़ी कार्रवाई की. ईडी के अनुसार, उसने दिग्गज रीयल्टी कंपनी एमार एमजीएफ के पूर्व प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता की 10.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. वहीं एक और कार्रवाई में डाबर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्‍टर प्रदीप बर्मन की 20.8 करोड़ी की संपत्‍त‍ि जब्‍त की गई. इस तरह से एक दिन में 31.08 करोड़ की संपत्‍त‍ि जब्‍त की गई.

ईडी ने यह कार्रवाई कुछ साल पहले प्रकाश में आयी एचएसबीसी की कालाधन सूची से जुड़ी जांच के सिलसिले में की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि उसने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत गुप्ता के खिलाफ ये कार्रवाई की है.

डॉक्टरों ने कहा था, कभी नहीं कर पाएंगी डांस, Miss India Worldwide जीतकर रचा इतिहास

स्विट्जरलैंड में हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन की शाखा में अपने खाते में 15,40,650 डॉलर रखने को लेकर एमार एमजीएफ के पूर्व अधिकारी के खिलाफ ये कदम उठाया गया है. ईडी ने कहा कि उसने दिल्ली के बिजवासन इलाके में गुप्ता की 10.27 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कृषि भूमि को कुर्क कर लिया है. यह विदेश में रखी गयी उसकी संपत्ति के बराबर मूल्य की है.

Trending news