ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड डील घोटाला: पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा, सामूहिक फैसला था हेलीकॉप्टर सौदा
Advertisement

ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड डील घोटाला: पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा, सामूहिक फैसला था हेलीकॉप्टर सौदा

 पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी ने मंगलवार को उन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों की खरीद के 3,600 करोड़ रुपये के सौदे को इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में प्रभावित किया था।

ऑगस्‍टा वेस्‍टलैंड डील घोटाला: पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा, सामूहिक फैसला था हेलीकॉप्टर सौदा

नयी दिल्ली: पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी ने मंगलवार को उन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों की खरीद के 3,600 करोड़ रुपये के सौदे को इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में प्रभावित किया था।

त्यागी ने इस घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मेरी पहली प्रतिक्रिया हैरान हो जाने की है। कोई ऐसा कैसे कह सकता है, इसका क्या आधार है?’ उन्होंने कहा, ‘मुझ पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया गया है कि मैंने अगस्ता वेस्टलैंड की मदद के लिए उंचाई के पहलू को बदलवाया, हालांकि यह फैसला जनहित के खिलाफ नहीं था। परंतु मुझे भ्रष्ट कहा जा रहा है।’ पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि लूट का हिस्सा मेरे पास आया है। मैं स्तब्ध हूं।’

Trending news