पिछले 5 सालों में आए वो पांच शक्तिशाली भूकंप जिन्होंने छीन ली सैकड़ों जिंदगियां
Advertisement

पिछले 5 सालों में आए वो पांच शक्तिशाली भूकंप जिन्होंने छीन ली सैकड़ों जिंदगियां

पिछले पांच सालों में ऐसे कई मौके आए जब भूकंप के कारण भारी जान-माल का नुकसान हुआ.

भूकंप जिन्होंने मचाई तबाही (फाइल फोटो-Zee)

नई दिल्ली: ईरान-इराक बॉर्डर के पास आए जोरदार भूकंप में अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. पिछले पांच सालों में ऐसे कई मौके आए जब भूकंप के कारण भारी जान-माल का नुकसान हुआ. चलिए जानते हैं साल 2013 से 2017 तक के उन पांच शक्तिशाली भूकंप के बारे में जिसमें सैंकड़ों लोग मारे गए.

  1. 2013 में 10 ऐसे भूकंप आए जिनकी तीव्रता 5 से ज्यादा थी
  2. 2014 में दुनियाभर में आए भूकंप में 1733 लोगों की जान ली
  3. 2016 में 6 तीव्रता से अधिक के दुनियाभर में 7 बड़े भूकंप आए

2013 में 10 ऐसे भूकंप आए जिनकी तीव्रता 5 मैग्नीट्यूड से ज्यादा थी. सबसे ज्यादा तबाही 23 सितंबर 2013 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई थी, जिसमें 825 लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप के बाद 28 सितंबर को 6.8 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया, जिसमें 22 लोगों की जान चली गई.

fallback

2014 में दुनियाभर में आए भूकंप में 1733 लोगों की जान ली. सबसे ज्यादा मौत चीन के लुदियान में 3 अगस्त 2017 को आए भूकंप में हुई. 6.6 तीव्रता के इस भूकंप में 617 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2,400 लोग घायल हो गए थे. सैंकड़ों लोगों के बारे में आज भी कुछ पता नहीं लग सका है. इस शक्तिशाली भूकंप में 12 हजार घर तबाह हुए और 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा.

fallback

25 अप्रैल 2015 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस विनाशकारी भूकंप में 8,964 लोग मारे गए और 22 हजार से ज्यादा घायल हो गए. इस भूकंप से हुए नुकसान से नेपाल को उबरने में काफी समय लगा. यह 1934 के नेपाल-बिहार में आए भूकंप के बाद से नेपाल पर आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा थी.

ईरान-इराक बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भीषण भूकंप, 130 मरे, 300 घायल

fallback

2016 में 6 तीव्रता से अधिक के दुनियाभर में 7 भूकंप आए जिनमें से सबसे जानलेवा इक्वाडोर में 16 अप्रेल को आया 7.8 मैग्निट्यूड का भूकंप था. इसमें 676 लोगों की जान गई तो वहीं 16,600 लोग घायल हो गए और कई घर तबाह हो गए थे.

fallback

2017 में मेक्सिको पर भूकंप कहर बनकर टूटा. मेक्सिको में 19 सितंबर को आए 7.1 तीव्रता के भूकंप ने 370 जानें ली. सबसे ज्यादा मौतें मेक्सिको सिटी में हुई. यहां मरने वालों की संख्या 228 रही. वर्ष 1932 में आए भूकंप के बाद से यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसका केंद्र दक्षिणी राज्य चियापस के तट से दूर था.

Trending news