आसमान से आसमान में मारने वाली लंबी दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण
Advertisement

आसमान से आसमान में मारने वाली लंबी दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय वायु सेना ने आज हाल में प्राप्त की गई लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली एमआईसीए मिसाइल को मिराज 2000 अपग्रेड लड़ाकू विमान से लक्ष्य पर सफलतापूर्वक दागा।

नयी दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने आज हाल में प्राप्त की गई लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली एमआईसीए मिसाइल को मिराज 2000 अपग्रेड लड़ाकू विमान से लक्ष्य पर सफलतापूर्वक दागा।

रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा है कि ‘टाइगर्स’ द्वारा इस मिशन की सफलता के साथ ही बल की पहली स्क्वाड्रन, आईएएफ दुनिया की उन चंद वायुसेना में शामिल हो गई है जिनके पास आसमान से आसमान में मार करने वाली मिसाइल है।

इसने कहा कि मिसाइन ने लक्ष्य पर सीधे प्रहार किया जो वास्तविक विमान से काफी छोटा था और कम उंचाई पर उड़ रहा था।

 

Trending news