Gujarat Verdict: BJP की यूथ विंग ने गुजरात की जीत को बताया 'राहुल इंपैक्‍ट'
Advertisement

Gujarat Verdict: BJP की यूथ विंग ने गुजरात की जीत को बताया 'राहुल इंपैक्‍ट'

 यूथ विंग ने अपने सोशल मीडिया पर गुजरात में अपनी जीत पर लिखा, 'कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष राहुल गांधी की पार्टी का त्‍वरित प्रभाव, बीजेपी ने गुजरात और हिमाचल दोनों ही राज्‍यों में जीत दर्ज करायी है.'

Gujarat Verdict: BJP की यूथ विंग ने गुजरात की जीत को बताया 'राहुल इंपैक्‍ट'

नई दिल्‍ली: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए चल रहा चुनावी समर लगभग अपने परिणाम की तरफ बढ़ रहा है. अब तक के रुझानों की मानें तो बीजेपी गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों ही राज्‍यों में जीत दर्ज करा रही है. ऐसे में बीजेपी की जीत पर बीजेपी की यूथ विंग यानी भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी की इस जीत को हाल ही में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बने राहुल गांधी को दिया है. दरअसल यूथ विंग ने अपने सोशल मीडिया पर गुजरात में अपनी जीत पर लिखा, 'कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष राहुल गांधी की पार्टी का त्‍वरित प्रभाव, बीजेपी ने गुजरात और हिमाचल दोनों ही राज्‍यों में जीत दर्ज करायी है.'

बीजेपी की यूथ विंग ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'विपक्ष ने उन्‍हें चायवाला कहा, नीच आदमी और क्‍या-क्‍या नहीं... लेकिन जनादेश ने विकास और गुजरात में हुए काम के लिए वोट किया है.' उन्‍होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी ने 6छठी बार सीधी जीत दर्ज करायी है जो दिखाता है कि देश में बदलाव की जीत हुई है. 'जाति आधारित राजनीति और 60 सालों का परखा हुआ 'फूट डालो राज करो' का फॉर्मुला अब देश में और काम नहीं करेगा.'

 

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई राजनीतिक दिग्‍गजों ने बीजेपी को इस लगभग तय जीत के लिए बधाई दी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस देर के लिए बीजेपी से आगे जाती हुई दिखी लेकिन इसके बार सामने आ रहे रुझान साफ कर रहे हैं कि अब बीजेपी के लिए अपने 22 सालों के शासन को और आगे बढ़ाने में अब कोई रुकावट नहीं आएगी.

गुजरात चुनाव का लाइव अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news