गुजरात: गोधरा में बाढ़ का खतरा, निचले इलाकों में भरा पानी
Advertisement

गुजरात: गोधरा में बाढ़ का खतरा, निचले इलाकों में भरा पानी

गोधरा शहर में शुक्रवार को 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

गोधरा इलाके में बारिश के बाद मुहल्ले में भरा पानी (फोटो साभार- टि्वटर)

पंचमहल (गुजरात) : देश में बाढ़ के हालात कहीं बद से बदतर हैं तो कहीं बाढ़ का पानी नए इलाकों में भी दस्तक दे चुका है. ऐसी ही स्थिति गुजरात के गोधरा शहर में है. यहां के निचले इलाकों में इस वक्त बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

  1. स्थानीय मेसरी नदी में पानी का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

भारी बारिश की वजह से गोधरा के कई इलाको में पानी भर गया है. खासकर निचले इलाकों में तो स्थिति ज्यादा खराब हो रही है. प्रशासन इसको देखते हुए काफी सतर्कता बरत रही है. कुछ निचले इलाकों में पानी इतना अधिक स्तर पर पहुंच गया है कि ट्रक जैसे वाहन भी डूबे नजर आए. 

इसे भी पढ़ें: गुजरात: बारिश का माजा लेने सड़क पर निकला शेर

स्थानीय मेसरी नदी में पानी का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पंचमहल जिले के गोधरा शहर में शुक्रवार को 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. आंकड़ों में कहा गया है कि मध्य और केंद्रीय गुजरात में शुक्रवार को भारी बारिश हुई है. 

गुजरात के पंचमहल, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद जिलों में अधिक बारिश हुई है. इस बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

(इनपुट एजेंसी से)

Trending news