रविवार को बड़ी संख्या में गुस्साए पैरंट्स रायन स्कूल के बाहर जमा हुए. उन्होंने यहां जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
Trending Photos
गुरुग्राम : गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय लड़के की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने रविवार को स्कूल कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल के नजदीक शराब की दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी और 20 लोगों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन के दौरान कुछ फोटो पत्रकारों के कैमरों को भी नुकसान पहुंचा. इस लाठीचार्ज में कुछ मीडियाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुये स्कूल परिसर के भीतर शराब की बोतलें फेंकी. शराब की दुकान स्कूल से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है.
बच्चों के पेरेंट्स घटना को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिये जाने तक स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे. गुड़गांव पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविन्दर कुमार ने बताया, ‘गुड़गांव पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया. पुलिस ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.’ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खाली समय में स्कूल के चालक और कंडक्टर कभी-कभार शराब की दुकान से शराब खरीद कर पीते हैं.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम छात्र हत्या : कंडक्टर के परिजनों के आरोप, पहले उसे पीटा, फिर लिए झूठे बयान
प्रद्युम्न के माता-पिता से मिलने के लिए नेता भी पहुंच रहे हैं. हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के भी गुरुग्राम पहुंचने की खबर है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के भी गुरुग्राम आने की बात कही जा रही है.
#WATCH Locals protesting over death of 7-year-old Pradyuman set ablaze liquor shop close to #RyanInternationalSchool in #Gurugram pic.twitter.com/2gdlPYncTz
— ANI (@ANI) September 10, 2017
बीते शुक्रवार को रयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय के अंदर प्रद्युम्न ठाकुर का गला कटा हुआ शव मिला था, जिसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा था. गुड़गांव पुलिस ने मामले के सिलसिले में स्कूल के बस कंडक्टर आशोक कुमार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि कुमार यौन उत्पीड़न के इरादे से टॉयलेट में किसी छात्र के आने का इंतजार कर रहा था. प्रद्युम्न पहला छात्र था जो टॉयलेट में आया था.