वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
Advertisement

वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में शाहबाद शहर के समीप वायुसेना का जंगी विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट बच गया।

चंडीगढ़ : हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में शाहबाद शहर के समीप वायुसेना का जंगी विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट बच गया।

कुरूक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने कहा, ‘जंगी विमान खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राथमिक सूचना के अनुसार विमान के खेत में गिरने से पहले पायलट उससे सुरक्षित निकल गया। उसके घायल होने की खबर है।’ वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट ने विमान से निकलने से पहले आपातस्थिति की सूचना दी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि पायलट सुरक्षित है। विमान यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर कुरूक्षेत्र में शाहबाद शहर के समीप लांडी गांव के पास करीब सवा एक बजे हादसाग्रस्त हो गया। पायलट ने अंबाला एयर बेस से उड़ान भरी थी।

सिंह ने बताया कि जहां विमान गिरा, वहां भी कोई हताहत हुआ या नहीं-इसकी तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि अंबाला से पुलिस और वायुसेना के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अंबाला से एक हेलीकॉप्टर पायलट को लाने उड़ चला है।

Trending news