अगले 4-5 दिन जमकर होगी बारिश, फिर करना पड़ेगा कड़ाके की ठंड का सामना, IMD की चेतावनी
Advertisement
trendingNow11045792

अगले 4-5 दिन जमकर होगी बारिश, फिर करना पड़ेगा कड़ाके की ठंड का सामना, IMD की चेतावनी

Weather Update: ठंड शुरू होने के बीच लोगों को बारिश का कहर भी झेलना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ऐसी चेतावनी दी है. इसके अलावा धुंध भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

नई दिल्ली: जहां एक तरफ लगातार ठंड (Winter) बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बारिश (Rain) का कहर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिन बारिश होगी. इसके अलावा कुछ इलाकों में धुंध (Fog) भी छाई रहेगी. पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी (Snowfall) की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

  1. कश्मीर में दिखने लगा शीतलहर का असर
  2. अगले 4-5 दिन कई राज्यों में हो सकती है बारिश
  3. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) की वजह से बारिश (Rainfall) होगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 13 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र (Western Himalayan Region) में दिखेगा. इसकी वजह से बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan), मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव 13 से 15 दिसंबर के बीच देखने को मिलेगा.

इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आफत

इसके अलावा दक्षिण भारत (South India) में भी बारिश का प्रकोप दिख सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), रायलसीमा (Rayalaseema), साउथ कर्नाटक (South Karnataka), तमिलनाडु (Tamilnadu) और केरल (Kerala) में अगले 4-5 दिन में बारिश होगी. मौसम विभाग (IMD) ने इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- PM Modi का ट्विटर अकाउंट थोड़ी देर के लिए हुआ हैक, पीएमओ ने दी जानकारी

धुंध बढ़ा सकती है लोगों की परेशानी

गौरतलब है कि धुंध का असर भी भारत के कुछ इलाकों में दिखेगा. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग और ओडिशा में सुबह के समय 2-3 घंटे तक लोगों को धुंध का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि बर्फबारी की वजह से कश्मीर में धीरे-धीरे शीतलहर का असर दिखने लगा है. कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. श्रीनगर समेत घाटी के करीब सभी जिलों में कड़ाके की ठंड हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर को घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश अनुमान है, लेकिन तब तक मौसम साफ रहेगा. आसमान साफ रहने से रात का तापमान और नीचे गिरने की आशंका है. आने वाले कुछ दिन तक लोगों को ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

ये भी पढ़ें- मराठा आंदोलन के दौरान मरने वालों के परिजनों को दी जाएगी सरकारी नौकरी: राजेश टोपे

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है. 15 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के छिटपुट इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news