Trending Photos
नई दिल्ली: जहां एक तरफ लगातार ठंड (Winter) बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बारिश (Rain) का कहर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिन बारिश होगी. इसके अलावा कुछ इलाकों में धुंध (Fog) भी छाई रहेगी. पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी (Snowfall) की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) की वजह से बारिश (Rainfall) होगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 13 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र (Western Himalayan Region) में दिखेगा. इसकी वजह से बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan), मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव 13 से 15 दिसंबर के बीच देखने को मिलेगा.
A Fresh Western Disturbance likely to affect Western Himalayan Region from the night of 13th December. It is likely to cause light isolated to scattered rainfall/snowfall over Jammu-Kashmir-Ladakh-Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad during 13th-15th & Himachal Pradesh on 14th December pic.twitter.com/mczMC4GUYh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 11, 2021
इसके अलावा दक्षिण भारत (South India) में भी बारिश का प्रकोप दिख सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), रायलसीमा (Rayalaseema), साउथ कर्नाटक (South Karnataka), तमिलनाडु (Tamilnadu) और केरल (Kerala) में अगले 4-5 दिन में बारिश होगी. मौसम विभाग (IMD) ने इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi का ट्विटर अकाउंट थोड़ी देर के लिए हुआ हैक, पीएमओ ने दी जानकारी
गौरतलब है कि धुंध का असर भी भारत के कुछ इलाकों में दिखेगा. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग और ओडिशा में सुबह के समय 2-3 घंटे तक लोगों को धुंध का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि बर्फबारी की वजह से कश्मीर में धीरे-धीरे शीतलहर का असर दिखने लगा है. कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. श्रीनगर समेत घाटी के करीब सभी जिलों में कड़ाके की ठंड हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर को घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश अनुमान है, लेकिन तब तक मौसम साफ रहेगा. आसमान साफ रहने से रात का तापमान और नीचे गिरने की आशंका है. आने वाले कुछ दिन तक लोगों को ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें- मराठा आंदोलन के दौरान मरने वालों के परिजनों को दी जाएगी सरकारी नौकरी: राजेश टोपे
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है. 15 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के छिटपुट इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
LIVE TV