भारत को मिले पहले दो उन्नत मिराज 2000 लड़ाकू विमान
Advertisement

भारत को मिले पहले दो उन्नत मिराज 2000 लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना को आज फ्रांस के साथ 10 हजार करोड़ रूपये के सौदे के तहत पहले दो उन्नत मिराज 2000 विमान मिले।यूनान, मिस्र और कतर होते हुए फ्रांस से वायुसेना पायलटों द्वारा हवाई मार्ग से लाए गए विमान सात दिन में ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे।

नई दिल्ली  : भारतीय वायुसेना को आज फ्रांस के साथ 10 हजार करोड़ रूपये के सौदे के तहत पहले दो उन्नत मिराज 2000 विमान मिले।यूनान, मिस्र और कतर होते हुए फ्रांस से वायुसेना पायलटों द्वारा हवाई मार्ग से लाए गए विमान सात दिन में ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे।

दोनों विमानों को उतरने पर पारंपरिक तरीके से पानी की बौछार से सलाम (वाटर कैनन सैल्यूट) किया गया। उन्नयन का करार ‘थालेस ऐरोपोर्टेस सिस्टम्स’ और ‘डासाल्ट एवीएशन आफ फ्रांस’ के साथ हुआ था। उन्नयन के तहत विमानों की सभी क्षमताएं बढ़ाई गई हैं। उन्नयन का काम तय कार्यक्रम के साथ सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

Trending news