भारत ने किया अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्‍तान तक कर सकती है मार
Advertisement

भारत ने किया अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्‍तान तक कर सकती है मार

इस बड़ी कामयाबी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'हमने परमाणु क्षमता से लैस अग्नि 5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह भारतीय वायु सेना के लिए बड़ी कामयाबी है'.

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा में सफल परीक्षण किया. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा में सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 9:53 बजे किया गया. यह बेहद शक्तिशाली मिसाइल 5,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है और इसकी रेंज में भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान भी हैं.

  1. अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल कई हथियार ले जाने में सक्षम है
  2. इसकी रेंज में चीन और पाकिस्तान भी आएंगे.
  3. इसका वजन करीब 20 टन है.

इस बड़ी कामयाबी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'हमने परमाणु क्षमता से लैस अग्नि 5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह भारतीय वायु सेना के लिए बड़ी कामयाबी है'.

 

 

देखें- डीएनए : अग्नि-5 मिसाइल की ताकत का विश्लेषण

अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल की खासियत...

  • अग्नि 5 बैलिस्टिक मिसाइल कई हथियार ले जाने में सक्षम है. 
  • यह मिसाइल एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है. 
  • इसकी रेंज में भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान भी आएंगे.
  • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बनाया है. 
  • यह भारत की लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों में से एक है.
  • इस मिसाइल की ऊंचाई 17 मीटर, जबकि व्यास 2 मीटर है. 
  • यह मिसाइल डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ले जा सकती है.
  • इसका वजन करीब 20 टन है.
  • इसकी गति ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा है.

Trending news