शहीद गरुड़ कमांडो जेपी निराला को अशोक चक्र देते हुए राष्ट्रपति कोविंद की आंखें हुईंं नम
Advertisement
trendingNow1368041

शहीद गरुड़ कमांडो जेपी निराला को अशोक चक्र देते हुए राष्ट्रपति कोविंद की आंखें हुईंं नम

भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय वायुसेना के किसी गरुड़ कमांडो को अशोक चक्र से नवाजा गया. 18 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में निराला शहीद हुए थे.

AK-47 से जेपी निराला ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था (फोटो साभार : एएनआई)

नई दिल्ली : 18 नवंबर 2017 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को धूल चटाने वाले भारतीय वायु सेना के जवान गरुड़ कमांडो जेपी निराला को 69वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. राजपथ पर जेपी निराला की पत्नी और मां को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र दिया. निराला को अशोक चक्र से सम्मानित करते वक्त रामनाथ कोविंद की आंखे नम हो गई. भारतीय इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय वायुसेना के किसी गरुड़ कमांडो को अशोक चक्र से नवाजा गया है. 18 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में निराला शहीद हुए थे.

  1. 18 नवंबर को घाटी में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे निराला
  2. 3 आतंकवादियों को अपनी बंदूक से निराला ने मार गिराया था
  3. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

शांति के समय दिया जाना वाला सर्वोच्च सैन्य सम्मान
निराला की वीरता को देखते हुए उन्हें वन मैन आर्मी भी कहा गया था. दुश्मनों से लड़ते हुए सर्वोच्य बलिदान देने वाले जेपी निराला की बहादुरी की वजह से अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. यह दूसरा मौका है जब भारतीय वायुसेना के किसी जवान को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. निराला से पहले वर्ष 1971 में राकेश शर्मा ने भारतीय वायुसेना को पहला अशोक चक्र दिलाया था. बता दें कि अशोक चक्र शांति के समय दिया जाना वाला सबसे बड़ा सैन्य सम्मान होता है.

यह भी पढें : VIDEO : हिमालय पर -30 डिग्री में आईटीबीपी जवानों ने फहराया तिरंगा

कुख्यात आतंकी जकी के भतीजे को उतारा मौत के घाट
18 नवंबर को घाटी में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में निराला आतंकरोधी अभियान के तहत स्पेशल ड्यूटी पर बांडीपोर में सेना के साथ तैनात थे. निराला वायुसेना की गरुड़ कमांड़ो की उस टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने कुख्यात आतंकी जकी उर रहमान लखवी के भतीजे ओसामा जंगी को मौत के घाट उतारा था. इस एनकाउंटर में भारतीय सेना ने 6 आतंकवादियों को ढेर किया था. बता दें कि श्रीनगर में इसी ऑपरेशन के दौरान सेना की तरफ से की गई कर्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद भी मारा गया था. 

fallback

आतंकियों पर कहर बनकर टूटे थे निराला
18 नवंबर को घाटी में सुरक्षा बलों को जिले में हाजिन इलाके के चंदरगीर गांव में आतंकियों होने की जानकारी मिली थी. गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सेना ने घाटी में अभियान चलाया. अभियान के दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. आतंकियों पर करारा जबाव देते हुए जेपी निराला अपनी एके 47 राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों पर कहर बनकर टूटे और 2 को ढेर किया. इसके साथ ही 2 जवानों को घायल कर दिया. इस अभियान में कुल 6 आतंकी मारे गए थे. जिसका श्रेय निराला को ही जाता है. 

यह भी पढ़ें : पद्म पुरस्कार 2017: मिलिए '9 रत्न' से, किसी ने जड़ी-बूटी से बचाई हजारों जिंदगी, तो कोई 7वीं पास है महान समाजसेवक

आत्मनिर्भर बनने का दिया करते थे मोटिवेशन
निराला की पत्नी ने कहा कि वह हमेशा ही वीरता की बात किया करते थे. अक्सर जब निराला घर जाते थे तो अपनी पत्नी से कहा करते थे कि वो रहे ना रहे लेकिन उन्हें आत्मनिर्भर रहना होगा. निराला का मानना था कि उनका पहला कर्तव्य देश की सेनवा करना है.

 

निराला की पत्नी का कहना है कि वो अपनी बेटी को भी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलने की सलाह देती हैं. जैसे उनके पति ने देश का नाम रोशन किया वैसे ही उनकी बेटी भी देश का नाम रोशन करेगी. शहीद निराला के पिता तेजनारायण ने बताया कि उनका एकलौता बेटा था लेकिन आज उन्हें गर्व है कि वह देश के लिए शहीद हुआ.

यह भी पढें : गणतंत्र दिवस PICS : राजपथ पर पहली बार BSF वीरांगनाओं का दिखा दमखम

शहीद निराला की शहादत को सलाम
शहीद निराला बिहार के रोहतास के रहने वाले थे. वह वर्ष 2005 में वायु सेना में शामिल हुए. जेपी निराला के परिवार में उनकी बहनें और माता-पिता हैं. निराला को अशोक चक्र से सम्मानित किए जाने पर उनके पिता काफी खुश हैं. निराला के पिता ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके बेटे को अशोक चक्र मिलेगा, जिससे निराला की शहादत अमर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को गूंजेगा 'पाकिस्तान में जयश्रीराम', मारधाड़ से होगी भरपूर

कौन हौते हैं गरुण कमांडो?
गरुण कमांडो फोर्स भारतीय वायु सेना की स्पेशल टास्क फोर्स है. वर्तमान समय में भारतीय सेना की स्पेशल टास्क फोर्स में 1080 जवान तैनात हैं. भारतीय सेना द्वारा इन जवानों को खास दुर्गम स्थानों पर वायुसेना के लिए बेस बनाने, सर्च ऑपरेशन करने और रेस्क्यू करने के लिए तैयार किया जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news