पीएम मोदी के जन्मदिन से इस महिला के 13 हजार फीट से छलांग लगाने का क्या है कनेक्शन?
Advertisement

पीएम मोदी के जन्मदिन से इस महिला के 13 हजार फीट से छलांग लगाने का क्या है कनेक्शन?

13 हजार फीट की ऊंचाई से हाथों में पीएम मोदी के नाम का पोस्टर थामे में हुए शीतल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और ऐसे करामाती वीडियो को अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर अपलोड भी किया. 

फोटो साभार : ANI

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन पर एक ऐसा तोहफा मिला है, जिसकी कल्पना कर पाना भी शायद मुश्किल है. भारतीय पैराजम्पर शीतल महाजन ने सोमवार (18 सितंबर) को शिकागो में 13 हजार फीट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. 

शीतल महाजन ने हाथों में प्रधानमंत्री मोदी की जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए एक पोस्टर थामे हुईं थीं. हाथों में पीएम मोदी के नाम का पोस्टर थामे में हुए शीतल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और ऐसे करामाती वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया. आप भी देखिए शीतल की इस जाबांजी का वीडियो... 

4 से कर रही है पीएम मोदी से मिलने की कोशिश-शीतल
उन्होंने बताया कि वह पिछले चार साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनका प्रयास अभी तक सफल नहीं हो सका है. पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, 'इस छलांग के बाद मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई जवाब मिलेगा.'

थाईलैंड में बनाया था खास रिकॉर्ड
पुणे की स्काई डाइवर शीतल महाजन ने थाईलैंड में 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था. खास बात ये थी कि शीतल ने नौवारी साड़ी पहनकर छलांग लगाई, जिसकी लंबाई 8.25 मीटर होती है. यह कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय बनी. 

6 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
पद्मश्री विजेता और दो जुड़वा बच्चों की मां शीतल राणे-महाजन ने अब तक 18 राष्ट्रीय स्तर के स्काइडाइविंग रिकार्ड स्थापित किए हैं. इसके अलावा इनके नाम पर छह अंतर्राष्ट्रीय रिकार्ड, पूरे विश्व में 704 जंप लगाने का रिकार्ड है. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया है.

ये भी देखे

Trending news