आईएनएस तरकश ऑपरेशन राहत में हिस्सा लेकर भारत लौटा
Advertisement

आईएनएस तरकश ऑपरेशन राहत में हिस्सा लेकर भारत लौटा

भारतीय जहाज आईएनएस तरकश ऑपरेशन राहत में हिस्सा लेकर शनिवार को यहां लौट आया। जहाज के चालक दल के सदस्य और गत 16 अप्रैल को यहां पहुंचे आईएनएस मुंबई के चालक दल के सदस्यों को कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी।

मुंबई : भारतीय जहाज आईएनएस तरकश ऑपरेशन राहत में हिस्सा लेकर शनिवार को यहां लौट आया। जहाज के चालक दल के सदस्य और गत 16 अप्रैल को यहां पहुंचे आईएनएस मुंबई के चालक दल के सदस्यों को कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी।

दोनों युद्धक जहाज 30 मार्च को मुंबई से यमन के लिए रवाना हुए थे।

उधर, कोच्चि से प्राप्त समाचार के अनुसार युद्ध प्रभावित यमन से 300 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें दो यात्री जहाजों से आज कोच्चि लाया गया। समय पर मदद के लिए बांग्लादेश ने भारत का इसके लिए शुक्रिया अदा किया।

Trending news