गुरमीत राम रहीम का नाम अजीबो गरीब पहनावे और जीवन शैली को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा. कई बार दूसरे विवादों में भी फंसा. लेकिन फिर भी ये नाम राजनीति में हमेशा पूछ परख में बना रहा.
Trending Photos
नई दिल्ली : गुरमीत राम रहीम का नाम अजीबो गरीब पहनावे और जीवन शैली को लेकर हमेशा से चर्चा में रहा. कई बार दूसरे विवादों में भी फंसा. लेकिन फिर भी ये नाम राजनीति में हमेशा पूछ परख में बना रहा. पंजाब हरियाणा की सभी बड़ी पार्टियां राम रहीम के आशीर्वाद के लिए जाती थीं. इस बार के पंजाब और हरियाणा के चुनाव में भी सभी पार्टियों ने राम रहीम के समर्थन के लिए अपनी अपनी कोशिशें की थीं. लेकिन इस बार मामला गंभीर था. आश्रम की साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. करीब 15 साल बाद आए इस अहम फैसले ने राम रहीम को सलाखों के पीछे भेज दिया. आइए जानते हैं, अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले राम रहीम से जुड़ी दिलचस्प बातें.
1 अंक के साथ कनेक्शन
राम रहीम का दावा है कि उसके पांच करोड़ से अधिक अनुयायी हैं, जो भारत और अन्य मुल्कों में रहते हैं. वे सभी 'इंसां' सरनेम का इस्तेमाल करते हैं. अपने गुरु की तरह ये समर्थक ब्लू लॉकेट पहनते हैं, जो अंक एक (1) के आकार में होता है. इसका मतलब है कि एक ईश्वर है और उनकी एक ही पहचान है.
दावा : बचपन से ही अलौकिक शक्तियों के मालिक
50 वर्षीय राम रहीम का जन्म राजस्थान के गुरुसार मोढ़िया नामक गांव में हुआ. दावा है कि बचपन से ही उसके पास अलौकिक शक्तियां हैं, जिस वजह से आसपास के इलाकों में उनकी खूब चर्चा होती थी. मां-बाप घर में उन्हें प्यार से मीता कहकर बुलाते थे. सितंबर 1990 में राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बने और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बेटे को ही बनाया अपना वारिस
अनुयायियों की बड़ी तादाद है और उनकी राजनीति में गहरी पैठ है. यही वजह है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बड़ी ताकत है. दिलचस्प बात यह है कि डेरा प्रमुख बनने के बाद भी उसका परिवार से मोह नहीं छूटा. बाद में उन्होंने अपने बेटे जसमीत सिंह को अपना वारिस बना दिया. गुरमीत की दो बेटियां भी हैं.
महंगी गाडि़यों का काफिला, चार्टर प्लेन भी
डेरा प्रमुख का बाइक और कारों को लेकर क्रेज जगजाहिर है. उनके पास बेहद महंगी बाइक और कारें हैं. इसमें मर्सेडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, लेक्सस और टोयोटा शामिल है. इन कारों को वह अपने हिसाब से मॉडिफाई करते हैं. डेरा प्रमुख को एसयूवी डिकॉई में सफर करना पसंद है, जो बुलेटप्रूफ है और इसमें जैमर भी लगा है. इसके अलावा, राम रहीम के पास चार्टर प्लेन और इसके लिए एक हवाईपट्टी भी है.
डेरा की वेबसाइट का दावा-बाबा महिलावादी
डेरा प्रमुख की वेबसाइट के मुताबिक, राम रहीम बेहद प्रतिभाशाली हैं. वह 'उम्दा शेफ, टेक्नॉलजी डिवेलपर, महिलावादी और वैश्विक शांति प्रचारक हैं.' वह बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं, जो वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉटर पोलो सहित 32 खेल खेलते एक बार तो 'चॉकलेट' नामक लाइव कंसर्ट में डेरा प्रमुख ने 30 फीट ऊपर क्रेन में परफॉर्मेंस कर सबको हैरान कर दिया था. बाबा के समर्थकों का दावा है कि वह फोटोग्राफी भी जानते हैं.
फिल्म में सारी जिम्मेदारियां खुद के पास
डेरा के समर्थकों का कहना है कि राम रहीम के छह म्यूजिक एल्बमों (थैंक यू फॉर दैट, नेटवर्क तेरा लव का, चश्मा यार का, इंसां, लव रब से और हाइवे लव चार्जर) ने खूब धमाल मचाया है. दावा है कि इनकी एक करोड़ से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं. 'एमएसजी' फिल्म में तो राम रहीम ने अपनी ऐक्टिंग का जौहर भी दिखाया था. इस मूवी में उन्होंने खुद म्यूजिक दिया था और साथ इसे प्रड्यूस भी किया था.
विचित्र कपड़े खुद किए डिजायन
राम रहीम अक्सर कुर्ता-पायजामा में नजर आते हैं और उन्होंने खुद को 'गुरू ऑफ ब्लिंग' घोषित कर रखा है. खुद की वेबसाइट के मुताबिक, वह वही ड्रेस पहनते हैं, जिसका डिजाइन उन्होंने खुद तैयार किया है. अपनी फिल्म के लिए 100 से अधिक कॉस्ट्यूम बनाया था, जिसमें गुरु गोविंद सिंह की पोशाक को लेकर साल 2007 में खूब विवाद भी हुआ था.