लखनऊ में आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, साथी एजेंटो को पहुंचाता था धन
Advertisement

लखनऊ में आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार, साथी एजेंटो को पहुंचाता था धन

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और राजस्थान सीआईडी ने राजधानी लखनऊ में एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और राजस्थान सीआईडी ने राजधानी लखनऊ में एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने यहां बताया कि राज्य के गाजीपुर जिले के रहने वाले जमालुद्दीन को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है और वह अपने साथी एजेंटों को धन पहुंचाता था। वह संयुक्त अरब अमीरात से धन हासिल करता था।

उन्होंने बताया कि जमालुद्दीन पर पिछले 27 दिसंबर को राजस्थान के पोखरण में गिरफ्तार किये गये गोरधन सिंह नाम के व्यक्ति को धन पहुंचाने का भी आरोप है। सिंह ने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां आईएसआई को दी थी।

चौधरी ने बताया कि जमालुद्दीन से एटीएस के साथ साथ राजस्थान की सीआईडी तथा खुफिया एजेंसी एजेन्सियां पूछताछ कर रही है। हालांकि उन्होंने गिरफ्तार किये गये आईएसआई एजेंट के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि एटीएस के अधिकारी इस गिरफ्तारी के सिलसिले में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

Trending news