कश्मीर में 48 घंटे में घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की, 7आतंकवादी ढेर
Advertisement

कश्मीर में 48 घंटे में घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की, 7आतंकवादी ढेर

कश्मीर में 48 घंटे में घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की, 7आतंकवादी ढेर

प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को सेना के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. फिलहाल बुधवार शाम से नौगाम सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इससे पहले सेना ने बुधवार को माछिल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक मे लगे चार आतंकी को मार गिराया था. थलसेना के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मदद से की गई घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की गई हैं, जिनमें सात आतंकवादी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया .

उत्तरी कमान ने आज एक बयान जारी कर कहा कि थलसेना ने नियंत्रण रेखा के पार से हथियारबंद घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशें नाकाम कर दी हैं . बयान के मुताबिक, ‘‘पिछले 48 घंटे में गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टरों में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की गई हैं . अब तक सात हथियारबंद घुसपैठियों को मार गिराया गया है .’’ उत्तरी कमान ने कहा कि घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए .

 

बयान के मुताबिक, आज नौगाम सेक्टर में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि कल माछिल सेक्टर में चार आतंकवादी ढेर किए गए थे 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news