जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के विवादित बोल- मैं फिर शुरू करूंगा हत्‍या की राजनीति, मेरे पास है बारुद और बंदूक
Advertisement

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के विवादित बोल- मैं फिर शुरू करूंगा हत्‍या की राजनीति, मेरे पास है बारुद और बंदूक

बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के एक विवादित बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। जेडीयू विधायक ने एक कवि सम्मेलन में कहा कि अब मुझे फिर से हत्या की राजनीति शुरू करनी होगी।

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के विवादित बोल- मैं फिर शुरू करूंगा हत्‍या की राजनीति, मेरे पास है बारुद और बंदूक

पटना : बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के एक विवादित बयान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। जेडीयू विधायक ने एक कवि सम्मेलन में कहा कि अब मुझे फिर से हत्या की राजनीति शुरू करनी होगी।

जानकारी के अनुसार, नवगछिया में बीते रविवार को आयोजित एक कवि सम्मेलन में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मेरे पास बारुद और बंदूक है, मैं करूंगा आपकी सुरक्षा। उन्‍होंने कहा कि यहां (गोपालपुर) के लोगों को सिर्फ मैं सुरक्षा दे सकता हूं। सिर्फ मैं दे सकता हूं सबको सम्‍मान और सुरक्षा। सुरक्षा के लिए हत्‍या करनी पड़े तो मैं करूंगा। मैं हत्‍या की राजनीति छोड़कर आया हूं, लेकिन यदि अब जरूरत पड़ी तो इसे फिर से शुरू करूंगा। हत्‍या की राजनीति की है और अब हत्‍या की राजनीति करूंगा। गौर हो कि नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल बिहार के भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट से जेडीयू विधायक हैं।

इस कार्यक्रम में गोपाल मंडल ने ये भी कहा कि मंच पर बैठे लोग मेरे वोटर नहीं हैं। फिर भी आपकी सुरक्षा मैं ही करूंगा। मेरे पास ताकत है। मेरे पास बारूद और बंदूक है। यही नहीं, बिहार में एक अप्रैल से लागू हो रही शराबबंदी के नीतीश कुमार के फैसले को भी गोपाल मंडल ने गलत ठहरा दिया। गौर हो कि यह पहली बार नहीं है जब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की जुबान आग उगल चुकी है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा था कि जो भी उंगली दिखाएगा उसका हाथ काट लेंगे। आंख दिखाएगा, गाली बकेगा तो उसकी जीभ काट लेंगे1 इस विवादित बयान से पहले गोपाल मंडल ने बिहार विधान परिषद में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकी भी दे डाली थी।

जेडीयू विधायक के इन विवादित बयानों के बाद विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Trending news