कंसास फायरिंग: सुषमा स्वराज ने अमेरिकी युवक की बहादुरी को सराहा
Advertisement

कंसास फायरिंग: सुषमा स्वराज ने अमेरिकी युवक की बहादुरी को सराहा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में गोलीबारी के दौरान बीच-बचाव करने वाले अमेरिकी नागरिक के जल्द ठीक होने की कामना की है और कहा कि भारत उनकी बहादुरी को सलाम करता है। सुषमा ने एक ट्वीट कर कहा, ‘भारत इयान ग्रिलट की बहादुरी को सलाम करता है। जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं।’

कंसास फायरिंग:  सुषमा स्वराज ने अमेरिकी युवक की बहादुरी को सराहा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका में गोलीबारी के दौरान बीच-बचाव करने वाले अमेरिकी नागरिक के जल्द ठीक होने की कामना की है और कहा कि भारत उनकी बहादुरी को सलाम करता है। सुषमा ने एक ट्वीट कर कहा, ‘भारत इयान ग्रिलट की बहादुरी को सलाम करता है। जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं।’

गौरतलब है कि कान्सास के ओलेथ में एक बार में अमेरिकी नौसेना के एक पूर्व जवान एडम पुरिंटन द्वारा जाहिरा तौर पर घृणा अपराध के तहत की गयी गोलीबारी में श्रीनिवास कुचीबोतला की मौत हो गयी थी और एक अन्य भारतीय आलोक मदसानी घायल हो गये थे। इस घटना में बीच-बचाव करने वाले अमेरिकी नागरिक ग्रिलट भी घायल हो गये थे और वह एक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

 

Trending news