Video: कर्नाटक के मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को फेंक कर दिया खाना, लोगों ने छूने से किया मना
Advertisement

Video: कर्नाटक के मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को फेंक कर दिया खाना, लोगों ने छूने से किया मना

कर्नाटक में रामनाथपुरा स्थित बाढ़ राहत शिविर में शूट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बाढ़ पीड़ितों को खाना फेंक कर देते हुए कर्नाटक सरकार के मंत्री

बेंगलूरू: कर्नाटक सरकार के मंत्री एचडी रेवन्ना को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनका ये वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट फेंक कर दे रहे हैं. कर्नाटक में रामनाथपुरा स्थित बाढ़ राहत शिविर में शूट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

 

रेवन्ना कर्नाटक सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं और राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई हैं. रेवन्ना बाढ़ से प्रभावित रामनाथपुरा लोगों से मिलने गए थे. बाढ़ के कारण यहां बड़ी संख्या में लोगों ने राहत शिविर में शरण ली है. फेंककर खाना देने से लोगों में नाराजगी देखी गई. हालांकि कुछ लोगों ने खाना खा लिया, लेकिन कुछ लोगों ने इसे छूने से भी इनकार कर दिया. 

तटीय और मालनाद क्षेत्रों के कई जिलों जैसे दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलुरु, कोडागु, हसन और उत्तर कन्नड़ में लगातार बारिश से भारी बाढ़ आई है. भूस्खलन से कई गांवों में भारी तबाही की खबर है.

Trending news