केरल की बाढ़ : सेना की वर्दी में सीएम विजयन को खरी-खोटी सुनाने वाले 'सैनिक' की क्या है हकीकत
Advertisement

केरल की बाढ़ : सेना की वर्दी में सीएम विजयन को खरी-खोटी सुनाने वाले 'सैनिक' की क्या है हकीकत

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना की वर्दी पहने एक जवान केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन की आलोचना करता दिख रहा है.

केरल की बाढ़ : सेना की वर्दी में सीएम विजयन को खरी-खोटी सुनाने वाले 'सैनिक' की क्या है हकीकत

नई दिल्ली : केरल इस समय सदी की सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है. सेना और अर्धसैनिक बल राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे हमें इस भीषण बाढ़ की जिंदा तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी में कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिन्होंने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना की वर्दी पहने एक जवान केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन की आलोचना करता दिख रहा है.

इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर विवाद खड़ा हो गया है. इसके बाद अब सेना की इस मामले में सफाई आई है. सेना ने अपने बयान में इस वीडियो को फर्जी बताया है. सेना ने कहा है कि कॉमबैट यूनीफार्म में दिख रहा यह शख्‍स एक बहरूपिया है. वह वीडियो में राहत और बचाव कार्य के बाबत की गई सभी बातें तथ्‍यहीन और भ्रामक हैं. इस दौरान, हम सभी के साथ भारतीय सेना का एक ही लक्ष्‍य है कि जल्‍द से जल्‍द इस भयावह त्रासदी से बाहर आया जाए. भारतीय सेना और राहत बचाव कार्य के बारे में गलत जानकारी प्रचारित करने वालों की जानकारी #IndianArmy पर दे सकते हैं. इसके अलावा, भ्रामक जानकारियों की सूचना हृवाट्स एप नंबर +917290028579 पर भी दे सकते हैं. भारतीय सेना #KeralaFloods पर भी उपलब्‍ध है.

क्या है उस वायरल होते वीडियो में
उस वीडियो में सेना की वर्दी पहने एक शख्स केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन से कह रहा है, ''आप सेना से इतना बैर क्यों रखते हैं. क्योंकि आपके एक मंत्री कोडियारी बालाकृष्णन नहीं चाहते कि आपके राज्य में सेना आए. हमें हमारा काम करने दीजिए. हम आपका राज्य आपसे छीन नहीं रहे हैं. हमसे डरिए मत. क्या आपको अपने राज्य के लोगों की चिंता नहीं है. हम देश में पहले भी इस तरह के ऑपरेशन चला चुके हैं हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है.''

केरल में अब तक इस भीषण बाढ़ में 357 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है. इसके अलावा दूसरे राज्य भी केरल के लिए मदद का ऐलान कर रहे हैं.

Trending news