BSF को मिली बड़ी ताकतः अब 'लेजर दीवारों' से रूकेगी भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ
Advertisement

BSF को मिली बड़ी ताकतः अब 'लेजर दीवारों' से रूकेगी भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ रोकने के लिये भारत सीमा पर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। पंजाब से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक दर्जन 'लेजर दीवारें' लगाई हैं। इससे पाकिस्तान की ओर से होने वाली घुसपैठ को प्रभावी तरीके से रोका जा सकेगा और  सुरक्षा एजेंसियों को मदद मिलेगी। 

BSF को मिली बड़ी ताकतः अब 'लेजर दीवारों' से रूकेगी भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ

नई दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ रोकने के लिये भारत सीमा पर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। पंजाब से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक दर्जन 'लेजर दीवारें' लगाई हैं। इससे पाकिस्तान की ओर से होने वाली घुसपैठ को प्रभावी तरीके से रोका जा सकेगा और  सुरक्षा एजेंसियों को मदद मिलेगी। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई संवेदनशील और खतरनाक जगहों पर आठ इंफ्रा रेड और लेजर बीम डिटेक्शन सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया है, इनके माध्यम से बीएसएफ यहां आसानी से निगरानी कर सकेगा। इस प्रणाली के उपयोग से यदि उन लोगों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा जो बिना बाड़ वाले इलाकों में चोरी-चुपके घुसपैठ की कोशिश करते हैं। सेना ने भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर में सीमा पर भी लेज़र दीवारें खड़ी करनी की योजना भी बनाई है।

Trending news