हाफिज सईद की नजरबंदी का कारण देखने वाली बात होगी: मनोहर पर्रिकर
Advertisement

हाफिज सईद की नजरबंदी का कारण देखने वाली बात होगी: मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने  कहा कि यह देखना होगा कि आतंकवाद के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी का कारण क्या वास्तव में पाकिस्तान की तरफ से ‘दिखायी गयी बुद्धिमानी’ है या इसका कारण केवल यह है कि स्थिति अब उसके ‘प्रतिकूल होने लगी है।’

हाफिज सईद की नजरबंदी का कारण देखने वाली बात होगी: मनोहर पर्रिकर

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने  कहा कि यह देखना होगा कि आतंकवाद के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी का कारण क्या वास्तव में पाकिस्तान की तरफ से ‘दिखायी गयी बुद्धिमानी’ है या इसका कारण केवल यह है कि स्थिति अब उसके ‘प्रतिकूल होने लगी है।’

पर्रिकर ने साथ ही अच्छे एवं बुरे आतंकवाद की अवधारणा को खारिज करते हुए जोर दिया, ‘मैं कह सकता हूं कि जब आप नागफनी उगाएंगे तो कांटे हर किसी को चुभेंगे।’ इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि सईद को नजरबंद करना देश के ‘व्यापक हित’ में है क्योंकि वह देश के सामने ‘गंभीर खतरा’ बन सकता है।

पर्रिकर ने कहा कि कोई भी देश जो आतंकवाद का समर्थन करता है, उसकी खुद की सुरक्षा पर भी इसका असर जरूर होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी कहा गया है, वे इसे समझेंगे। अगर यह उनकी समझ का हिस्सा है तो जो हो रहा है, वह अच्छी बात है।’

 

Trending news