पाकिस्तान चुनावः इमरान की पार्टी PTI सबसे आगे, नवाज की पार्टी पिछड़ी, आतंकी सरगना हाफ‍ि‍ज सईद को झटका
Advertisement

पाकिस्तान चुनावः इमरान की पार्टी PTI सबसे आगे, नवाज की पार्टी पिछड़ी, आतंकी सरगना हाफ‍ि‍ज सईद को झटका

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाएगा जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं

पीटीआई के इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ आगे चल रही है (फोटो- रॉयटर्स)

नई दिल्लीः पाकिस्तान में संपन्न हुए आम चुनाव के अंतिम रुझानों में (सुबह 6 बजे तक) इमरान खान की पार्टी PTI 112 सीटों पर सबसे आगे चल रही है, वहीं नवाज शरीफ की PML(N) इन चुनावों में पिछड़ी हुई है और वह 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44, जबकि निर्दलीय 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक का खाता तक नहीं खुल पाया है. 

पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 137 सीटें चाहिए. 272 सीटों में से 267 सीटों के रुझान आ चुके है.

fallback

रुझानों में पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीएमएल एन के नेता शाहिद खाकान अब्बासी नेशनल असेंबली 57 सीट से पीटीआई के सआदत अब्बासी से पीछे चल रहे है.

fallback

 

पाकिस्तान के समा टीवी के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो लायरी नेशनल असेंबली-246 से आगे चल रहे हैं. वहीं पीपीपी के को चेयरमैन आसिफ अली जरदारी नेशनल असेंबली 213 नवाबशाह से आगे चल रहे है. पाकिस्तान के ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (GDA) के शेर मोहम्मद राणा यहां दूसरे स्थान पर चल रहे है. 

रावलपिंडी नेशनल असेंबली संख्या 59 से पीटीआई के गुलाम सरवर आगे चल रहे है. पीटीआई के ही मोहम्मद शफीक लोदरन नेशनल असेंबली संख्या 161 से आगे चल रहे है. वहीं नवाज शरीफ का पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) यानि पीएमएल एन के आमिर मुकम नेशनल असेंबली 29 से आगे चल रहे हैं.  

बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाएगा जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं. कुल 172 सीटें पाने वाली पार्टी सरकार बना सकती है. मुख्य मुकाबला शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), बिलावल भुट्टो जरादारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच है.

fallback

जियो टीवी के मुताबिक अभी तक 3.78 प्रतिशत पोलिंग स्टेशनों के नतीजे आ चुके है. 

 

पाकिस्तानी संसद के निचले सदन और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों के लिए वोट करने के लिए करीब 10.6 करोड़ लोग वोटर के तौर पर पंजीकृत हैं. पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में यह चुनाव सत्ता का दूसरा लोकतांत्रिक परिवर्तन है. आधिकारिक तौर पर मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुले , लेकिन उत्साही नागरिक सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े नजर आए. 

पाकिस्तानी थलसेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में मतदान किया. पीएमएल - एन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ लाहौर में वोट डालने वाले शुरुआती वोटरों में शामिल थे. शाहबाज ने ट्वीट किया , ‘‘ अभी - अभी वोट डाला. यह वक्त है कि आप पाकिस्तान की प्रगति एवं समृद्धि के लिए वोट डालने की खातिर बाहर आएं. यह चुनाव देश में शांति एवं स्थिरता का स्रोत साबित हो. ’’ 

पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी , सिंध प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री मुराद अली शाह , एमक्यूएम - पी के नेता फारूक सत्तार , पाक सरजमीं पार्टी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल , पीटीआई के प्रमुख इमरान खान , पीपीपी के सह - अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और जेयूआई - एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भी अपने - अपने चुनाव क्षेत्रों में वोट डाले. 

दोनों भुट्टो बहनों - आसिफा भुट्टो जरदारी और बख्तावर भुट्टो जरदारी - ने भी अपने वोट डाले. बख्तावर ने वोट डालने के बाद अपनी बहन के साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. चुनाव आयोग के मुताबिक , नेशनल असेंबली की 272 जनरल सीटों के लिए 3,459 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि चार प्रांतीय विधानसभाओं - पंजाब , सिंध , बलूचिस्तान और खैबर - पख्तूनख्वा - की 577 जनरल सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

इन चुनावों में 30 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई सत्ताधारी पीएमएल - एन को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीएमएल - एन की औपचारिक रूप से अगुवाई कर रहे हैं. बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पीपीपी भी रेस में है. 

आम चुनावों की पूर्व संध्या पर ‘ गैलप पाकिस्तान ’ की ओर से किए गए चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक , पीटीआई और पीएमएल - एन के बीच कड़ी टक्कर है , जिसमें पीटीआई राष्ट्रीय स्तर पर और पीएमएल - एन राजनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले पंजाब में आगे है. सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश भर में करीब 16 लाख चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया है. सुरक्षा के लिए करीब 4,49,465 पुलिसकर्मियों और 3,70,000 से ज्यादा सैन्यकर्मियों की तैनाती की गई है. मतदान के मद्देनजर आज पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था.  

हिंसा में 35 लोगों की मौत
आम चुनावों के लिए मतदान शुरू होने के कुछ घंटे बाद इस्लामिक स्टेट के एक फिदायीं हमलावर ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के भोसा मंडी इलाके के एक मतदान केंद्र के बाहर विस्फोट में खुद को उड़ा लिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों सहित 31 लोग मारे गए। पुलिस ने बताया कि चुनाव से जुड़ी हिंसा की अलग - अलग घटनाओं में चार लोग मारे गए। कई मतदान केंद्रों के बाहर प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच झड़पें हुईं। 

Trending news