जब टॉयलेट के लिए हुआ ख़ूनी खेल
Advertisement

जब टॉयलेट के लिए हुआ ख़ूनी खेल

शौचालय को लेकर हुई लड़ाई में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजगढ़ के मलावर थाने के आगरी गांव में शौचालय निर्माण को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों धीरज गुर्जर और भूरा गुर्जर में ख़ूनी खेल हो गया। दोनों तरफ से हुए हमले में आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, तीन लोगों की हालत गंभीर होने से भोपाल रेफर किया गया है। शौचालय को लेकर खूनी खेल का यह कोई पहला मामला नहीं है।

जब टॉयलेट के लिए हुआ ख़ूनी खेल

राजगढ़: शौचालय को लेकर हुई लड़ाई में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजगढ़ के मलावर थाने के आगरी गांव में शौचालय निर्माण को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों धीरज गुर्जर और भूरा गुर्जर में ख़ूनी खेल हो गया। दोनों तरफ से हुए हमले में आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, तीन लोगों की हालत गंभीर होने से भोपाल रेफर किया गया है। शौचालय को लेकर खूनी खेल का यह कोई पहला मामला नहीं है।

16 अक्टूबर को भी मलावर थाने के चुकलिया गांव में शौचालय निर्माण को लेकर ख़ूनी संघर्ष हुआ था । दरअसल विवाद शौचालय के लिए चुनी गई ज़मीन को लेकर हुआ। गांव में शौचालय के लिए खोदे जाने वाले गड्ढे को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया था।

Trending news