जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?
Advertisement

जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

लंबे चौड़े बजट भाषण में हर कोई ये जानने की कोशिश करता है कि बजट में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता, जानिए के लिए पढ़िए पूरी ख़बर। 

जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

दिल्ली: 1 फ़रवरी को संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया, ये बजट कई मायनों में ख़ास रहा।

पहली बात तो ये कि बजट इस बार एक महीने पहले पेश किया गया। दूसरा ये कि इस बार आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया गया।

तीसरा ये कि पांच राज्यों में चुनाव के एलान हो जाने के बाद बजट पेश किया गया हालांकि इसके लिए चुनाव आयोग की इजाज़त ली गई थी।

लंबे चौड़े बजट भाषण में हर कोई ये जानने की कोशिश करता है कि बजट में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता।

तो आइए आपको बताते हैं कि किन चीज़ों में आपकी सेविंग होगी और किन चीज़ों में जेब होगी ढीली।

ये हुआ महंगा

बजट में तले-भुने हुए काजू, सॉल्टेड ड्राइफ्रूट्स, एलईडी लैंप, एल्यूमिनियम के उत्पाद महंगे हुए हैं।

जो लोग नशा करते हैं उन्हें एक बार फिर चपत लगी है, सिगरेट, सिगार, पान मसाला और दूसरे तंबाकू उत्पाद महंगे हुए हैं।

इसके अलावा लेदर बैग, फुटवियर, विदेशी कारें, विदेशी साइकिलें, देश में बने स्मार्टफ़ोन महंगे हुए हैं।

इसके साथ ही बजट में चांदी के सिक्के और पार्सल के ज़रिए आयातित सामान भी महंगा हुए हैं।

ये हुआ सस्ता

बजट में कई चीज़ें सस्ती भी हुई हैं, इनमें सोलर टैम्पर्ड ग्लास, रक्षा कर्मियों के लिए बीमा शामिल है।

इसके अलावा प्वाइंट ऑफ़ सेल(POS) मशीनें, फ़िंगर प्रिंट रीडर बायोमैट्रिक मशीनें सस्ती हुईं हैं।

LCD और LED टीवी, सिल्वर फ़ॉयल, रेलवे ई-टिकट जैसी सेवाएं और चीज़ें सस्ती हो जाएंगी।

वाटर फ़िल्टर मैंम्ब्रेन, नमक, HIV की दवाएं इसके अलावा जीवनरक्षक दवाएं भी सस्ती हो जाएंगी।

सीएनजी सस्ती हो जाएगी तो साथ ही हीरे और रत्न के आभूषण भी सस्ते हो जाएंगे। 

Trending news