छत्तीसगढ़: हथियारों और टिफिन बम सहित 3 नक्सली गिरफ्तार
Advertisement

छत्तीसगढ़: हथियारों और टिफिन बम सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

''ग्राम कोरसागुड़ा आउटपल्ली के जंगल में तीन संदिग्ध व्यक्ति संयुक्त टीम को देख भागने लगे. तत्काल घेरेबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया.''

फाइल फोटो

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को हथियार, टिफिन बम सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा में मामला दर्ज है. तीनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया था. पुलिस के अनुसार, थाना बासागुड़ा के उपनिरीक्षक विनोद कश्यप और सीआरपीएफ 168 वाहिनी के सहायक कमांडेंड चरण तेज रेड्डी व सहायक कमाडेंड श्रीनिवासन जे. के साथ जिलाबल, डीआरजी और सीआरपीएफ का संयुक्त बल 27 दिसंबर को सर्चिग पर रवाना हुआ था. 

छत्तीसगढ़: सुकमा में एक लाख के इनामी सहित 4 नक्सली गिरफ्तार

संयुक्त पार्टी मुखबिर की सूचना पर नक्सली गश्त सर्चिग व फरार आरोपियों की तलाश में ग्राम कोरसागुड़ा, आउटपल्ली की ओर रवाना हुई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ''ग्राम कोरसागुड़ा आउटपल्ली के जंगल में तीन संदिग्ध व्यक्ति संयुक्त टीम को देख भागने लगे. तत्काल घेरेबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया.''

छत्तीसगढ़ के 14 जिले नक्सल प्रभावित, गृहमंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब

उन्होंने आगे बताय कि ''पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम ओयाम सोना पिता ओयाम बोरी (22) निवासी आउटपल्ली पटेलपारा थाना बासागुड़ा (कोरसागुड़ा जनमिलिशया कमांडर), ककेम लच्छू पिता ककेम सुकलू (24) निवासी कोरसागुड़ा (कोरसागुड़ा जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर), पदम विच्चेम पिता पांडु (28) निवासी कोरसागुड़ा (जनमिलिच्चिया सदस्य) बताया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ओयाम सोना और ककेम लच्छू के कब्जे से एक-एक भरमार बंदूक तथा पदम विच्चेम के पास से टिफिन बम जब्त किया गया.''

Trending news