छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: अहिवारा में वर्तमान विधायक के लिए जीत की राह हुई मुश्किल
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: अहिवारा में वर्तमान विधायक के लिए जीत की राह हुई मुश्किल

अहिवारा की जनता आज भी पानी, बिजली और सड़क जैसी आम समस्याओं से जूझ रहा है. जिसके चलते अहिवारा की जनता क्षेत्र के विधायक से काफी नाराज नजर आ रही है.

फाइल फोटो

भिलाईः छत्तीसगढ़ के भिलाई की अहिवारा विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद पाटन से कटकर और धमधा को मिलाकर अलग विधानसभा बना, लेकिन दुर्ग जिले का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र होने के बाद भी यह आज तक विकास से कोसों दूर है. बात करें अहिवारा के राजनीतिक इतिहास की तो इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांवलराम दाहिरे विधायक हैं, लेकिन क्षेत्र आज भी पानी, बिजली और सड़क जैसी आम समस्याओं से जूझ रहा है. जिसके चलते अहिवारा की जनता क्षेत्र के विधायक से काफी नाराज नजर आ रही है.

2008-2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक डोंगरे को भारी मतों से हराकर सांवलराम दाहिेरे ने इस सीट पर विजय हासिल की थी. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर भाजपा उम्मीद्वार ने ही जीत दर्ज की थी. बता दें अहिवारा में कुल मतदाता - 106615 हैं जिनमें पुरुष - 106615 और 215105 महिला मतदाता हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी. 

छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news