छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कोंडागांव में खोई विरासत वापस पाने को कांग्रेस से भिड़ेगी BJP
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कोंडागांव में खोई विरासत वापस पाने को कांग्रेस से भिड़ेगी BJP

कोंडागांव से वर्तमान समय में कांग्रेस से मोहन मरकाम विधायक हैं, लेकिन इससे पहले इस सीट पर भाजपा से लता उसेंदी का राज हुआ करता था. 

फाइल फोटो

जगदलपुरः छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाले विधानसभा के चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही प्रदेश में सियासी गलियारे गर्म होते जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल है प्रदेश की कोंडागांव विधानसभा सीट का. जहां चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ धमकी हैं. दरअसल, कोंडागांव से वर्तमान समय में कांग्रेस से मोहन मरकाम विधायक हैं, लेकिन इससे पहले इस सीट पर भाजपा से लता उसेंदी का राज हुआ करता था. ऐसे में अब भाजपा के सामने कोंडागांव विधानसभा सीट को वापस आने की बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है.

2003 विधानसभा चुनाव नतीजे
बता दें कोंडागांव में 2003 और 2008 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी से लता उसेंदी ने भाजपा को जीत दिलाई थी. 2003 में लता उसेंदी को जहां 42,820 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शंकर सोढ़ी को 28,700 वोट ही मिल सके. 

2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
वहीं 2008 में लता उसेंदी को 44,691 तो कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम को 41,921 वोट मिले. 2008 में जहां भाजपा को करीब 3 हजार वोटों से जीत मिली.

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
वहीं 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने 54,290 वोटों के साथ जीत दर्ज की. जबकि मोहन मरकाम की तुलना में लता उसेंदी को कुल 49,155 वोट ही मिल सके.

छत्तीसगढ़ राज्य
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी.

2013 छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news