छत्तीसगढ़: 50 किलोग्राम गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था तस्कर, गिरफ्तार
Advertisement

छत्तीसगढ़: 50 किलोग्राम गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था तस्कर, गिरफ्तार

प्राप्त सूचना के आधार पर यूपी 85 बीएफ 5327 संख्या वाली कार को जांच के लिए कोतवाली में रोका.

जांच के दौरान मिला 50 किलो गांजा

महासमुंदः महासमुंद पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार शाम एक कार से 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसे उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. आरोपी कार चालक को धारा 20बी एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. महासमुंद पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर यूपी 85 बीएफ 5327 संख्या वाली कार को जांच के लिए कोतवाली में रोका.

मुंगेर: स्कूल के गार्ड के घर पुलिस ने की छापेमारी, बक्से में मिला 45 किलो गांजा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि जांच के दौरान कार की पिछली सीट के नीचे 31 पैकेट में 50 किलोग्राम गांजा मिला. आरोपी वाहन मालिक और चालक हरेन्द्र शर्मा (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंह ने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि गांजा खपाने उत्तर प्रदेश ले जा रहा था. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है. (इनपुटः आईएएनएस)

Trending news