कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
Trending Photos
नई दिल्ली/रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने राहुल गांधी के दौरे पर एक बार फिर से चुटकी ली है. सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में विकास का पहाड़ा और सुशासन का ‘क ख ग’ सीखने आए हैं. राहुल जी आपका स्वागत है.' आपको बता दें कि बुधवार को सीएम रमन सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी जिस भी प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, वहां बीजेपी की जीत तय हो जाती है. मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी चुनाव तक छत्तीसगढ़ में ही रुक जाएं.
विकास का पहाड़ा और सुशासन का ‘क ख ग’ सीखने छत्तीसगढ़ आये @RahulGandhi जी आपका स्वागत है । #देखो_छत्तीसगढ़_सीखो_विकास DEKHO CHHATTISGARH SEEKHO VIKAS
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 17, 2018
सीखें कैसे होता है विकास- सीएम रमन
रमन सिंह ने ट्वीट में राहुल गांधी को विकास सीखने का मशविरा भी दिया. उन्होंने लिखा कि राहुल छत्तीसगढ़ का विकास देखें और सीखें कि विकास कैसे किया जाता है. वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भी राहुल गांधी पर निशाना साधा गया. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने राहुल गांधी के दौरे पर पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में राहुल को तीन चुनौतियां दी गई हैं. साथ ही कहा गया है कि राहुल जी समृद्ध छत्तीसगढ़ में स्वागत है. आपकी पार्टी के नेताओं को मति भ्रम हो गया है, इसलिए राज्य में विकास खोज रहे हैं. छत्तीसगढ़ का विकास आपको चुनौती देता है कि आप बताएं क्या अमेठी छत्तीसगढ़ से ज्यादा विकसित है?
.@RahulGandhi जी समृद्ध छत्तीसगढ़ में स्वागत है,आपकी पार्टी के नेताओं को मति भ्रम हो गया है इसलिए राज्य में विकास खोज रहे हैं। छत्तीसगढ़ का विकास आपको चुनौती देता है कि आप बताएं क्या अमेठी छत्तीसगढ़ से ज्यादा विकसित है?
DEKHO CHHATTISGARH SEEKHO VIKAS#देखो_छत्तीसगढ़_सीखो_विकास pic.twitter.com/TRkR1rakEy— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 17, 2018
भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे पर जारी किया पोस्टर
छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर में पहली चुनौती के रूप में कहा गया है कि सीएम रमन सिंह के राजनांदगांव आने और विकास देखने के सवाल का आपने जवाब नहीं दिया. वहीं दूसरी चुनौती के रूप में कहा गया है कि अगर आप नहीं आ सकते, तो हमे ही विकास दिखाने के लिए अमेठी या रायबरेली ले चलें. तीसरी चुनौती में कहा गया है कि कम से कम छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को ही अमेठी और रायबरेली घुमा दें. उन्हें समझ आ जाएगा कि विकास कहां खोजना है.