कमलनाथ को चाहिए 'अली', हमें चाहिए बजरंग बली: योगी आदित्यनाथ
Advertisement

कमलनाथ को चाहिए 'अली', हमें चाहिए बजरंग बली: योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सॉफ्ट हिंदुत्व पर भी निशाना साधा.

कमलनाथ ने बीजेपी पर वॉट्सएप और वीडियो की राजनीति करने का आरोप लगाया है.  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बतौर स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश की खुरई विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि उन्हें 'अली' चाहिए और हमें बजरंग बली चाहिए. वहीं, राहुल गांधी के मंदिर दौरों पर भी योगी ने निशाना साधा. योगी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिखावा करते हैं. मंदिर में जाने पर घुटनों के बल ऐसे बैठते हैं जैसे कोई मस्जिद में नमाज के लिए पढ़ने बैठा हो. यह देखकर राहुल को पुजारी टोकने लगते हैं.

अली और बजरंगबली
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मुझे इस सभा में एक नौजवान कार्यकर्ता के हाथ में बजरंग बली की ध्वजा दिखाई दी. स्वभाविक रूप से बजरंग बली यहीं आ सकते हैं, वे कांग्रेस के पक्ष में नहीं जा सकते हैं. कमलनाथ का बयान तो आ ही गया, उन्हें केवल अली चाहिए और हमें बजरंग बली चाहिए.''

fallback
सागर जिले के खुरई में बीजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे योगी.

दरअसल, योगी ने यह बयान कमलनाथ के उस कथित वीडियो को लेकर दिया है जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम समाज से मतदान तक सब कुछ सहने की बात कह रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में मुस्लिमों से मतदान केंद्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को कह रहे हैं. इस पर कांग्रेस लगातार सफाई दे रही है. कमलनाथ ने भाजपा पर वॉट्सएप और वीडियो की राजनीति करने का आरोप लगाया. कमलनाथ का वीडियो राज्य के लगभग हर हिस्से में पहुंच चुका है. इस पर भाजपा भी हमले करने से नहीं चूक रही है.

पंजाब में कीजिए कर्ज माफ
कांग्रेस के घोषणा पत्र में मध्यप्रदेश के किसानों की कर्जमाफी को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''यहां के किसानों को गुमराह मत कीजिए. अगर कांग्रेस को कर्जमाफ करना है तो पहले पंजाब में करके दिखाएं, क्योंकि वहां आपकी पार्टी की ही सरकार है. सबसे ज्यादा पंजाब के किसान ही कर्ज तले दबे हैं.'' MP चुनावः चाचौड़ा विधानसभा सीट पर BJP का खेल बिगाड़ने मैदान में उतरे दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह

राहुल गांधी बिना कागज देखे बोलकर दिखाएं
सीएम योगी ने कहा, ''राहुल गांधी को जितना बताया जाता है, वे उतना ही बोलते हैं. राहुल पांच मिनट बिना कागज देखे किसी विषय पर बोल नहीं सकते. ऐसे व्यक्ति से घोषणाओं के पूरी करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.'' MP : कांग्रेस की मजबूत सीट है जतारा, इस बार बन सकती है गठबंधन सरकार

कांग्रेस ने नेताओं की नैतिकता मर चुकी
आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं की नैतिकता भी मर चुकी है. कोई नेता नक्सलियों को क्रांतिकारी कह रहा है तो कोई अपराधियों का महिमामंडन कर रहा है. झूठ बोलने में वे माहिर हैं. राजनीति में कांग्रेस नेता जिस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं वो गिरावट की पराकाष्ठा है. राजनीति में मूल्य और सिद्धांतों का स्थान होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस इसे भूल चुकी है.'

Trending news