मध्‍य प्रदेश: कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर की आत्‍महत्‍या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh415210

मध्‍य प्रदेश: कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर की आत्‍महत्‍या

मध्य प्रदेश के सागर जिले में कर्ज से परेशान होकर किसान सुदेश यादव ने जहर खाकर जान दे दी. 

फाइल फोटो

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में कर्ज से परेशान होकर किसान सुदेश यादव ने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खुरई थाना क्षेत्र के करैया गूजर गांव के निवासी सुदेश ने बुधवार की रात को कीटनाशक पी लिया. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

परिजनों का कहना है कि गांव के प्रभावशाली लोगों ने कर्ज के एवज में धोखे से चार एकड़ जमीन अपने नाम करा ली थी. और सूदखोर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसके साथ ही उस पर बैंक का भी कर्ज था. इन हालातों के चलते वह तनाव में था और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

खुरई के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) रवि प्रकाश भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि सुदेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. उसका बयान भी दर्ज नहीं हो पाया है. लिहाजा, आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट: IANS)

Trending news