MP चुनाव: दिमनी सीट पर बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
Advertisement

MP चुनाव: दिमनी सीट पर बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट को पाने के लिए इस बार बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. 

(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट को पाने के लिए इस बार बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. फिलहाल इस सीट बसपा के विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया का कब्जा है. पिछली चुनाव में मतदाताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ का बसपा के बलवीर सिंह डंडोतिया को जिताया था. 1998 से लगातार यहां बीजेपी जीत रही थी, लेकिन 2013 के चुनाव में बसपा ने बड़ा उलट फेर कर दिया.
 
पिछले चुनाव की बात की जाए तो बसपा के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी और बीजेपी तीसरे नंबर पर थी. इस बार टक्कर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच में मानी जा रही है. दोनों ही दल तकरीबन बराबर स्थिति में हैं. इस बार लोग बसपा से नाराज चल रहे हैं. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अच्छी पकड़ है और इसका फायदा भाजपा को लाभ मिल सकता है. यहां सबसे ज्यादा तोमर समुदाय के लोग है, जो चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति व ब्राह्मण मतदाता के वोट भी बड़ा फेरबदल कर सकते हैं.    
 
विधानसभा चुनाव 2013 

बलवीर सिंह डंडोतिया: 44718 (बसपा- जीते)
रवींद्र सिंह तोमर: 42612 (कांग्रेस- हारे)

Trending news