जापानी बुखार से छत्तीसगढ़ में पहली मौत
Advertisement

जापानी बुखार से छत्तीसगढ़ में पहली मौत

ओडिशा में क़हर बरपा रहे जापानी बुखार ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है, जापानी बुखार से एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

सुकमा: ओडिशा के मलकानगिरि में करीब 100 बच्चों की मौत के बाद जापानी बुखार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में दस्तक दे दी है।

ज़िले के छिंदगढ़ इलाके की एक बच्ची ने गुरुवार को देर रात मलकानगिरि के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि बच्ची को दो दिन से एक से दूसरे अस्पताल भेजा जा रहा था। इसके बाद परिवार वाले उसे मलकानगिरि ले गए।

गिरलीकुटी गांव के लक्ष्मण नाग की साढ़े तीन साल की बेटी भारती की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में जापानी इंसेफ्लाइटिस होने की पुष्टि हुई थी।  

छत्तीसगढ़ में जापानी बुखार से ये पहली मौत है। ओडिशा की हालत के बाद सुकमा में प्रशासन ने जापानी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया था।

इसके बावजूद मासूम को इलाज के लिए भटकना पड़ा। जिला अस्पताल में भी इलाज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।  

Trending news