छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लड़कों पर भारी पड़ीं लड़कियां
Advertisement

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लड़कों पर भारी पड़ीं लड़कियां

छत्तीसगढ़ में दसवीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की परीक्षा में उनमें से 55 . 36 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं। परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लड़कों पर भारी पड़ीं लड़कियां

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दसवीं की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की परीक्षा में उनमें से 55 . 36 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं। परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए।

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक संवाददाता सम्मेलन में परिणाम घोषित किए।

इस वर्ष सीजीबीएसई की परीक्षा में चार लाख 11 हजार 367 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन एक लाख 92 हजार 155 लड़कों और दो लाख 11 हजार 607 लड़कियों सहित कुल चार लाख तीन हजार 762 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

कश्यप ने बताया कि इनमें से दो लाख 21 हजार 846 विद्यार्थी (55.23 फीसदी) पास हुए। परिणाम के मुताबिक लड़कियों ने मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया। परीक्षा में जहां 55.36 फीसदी लड़कियां पास हुईं वहीं पास करने वाले लड़कों का प्रतिशत 55.08 फीसदी रहा।

Trending news