चीन में दी पाकिस्तान को पटखनी, नाचने लगे लोग
Advertisement

चीन में दी पाकिस्तान को पटखनी, नाचने लगे लोग

रतलाम का बेटा चीन में पाकिस्तान को पटखनी देकर वापस रतलाम आया तो शहर भर में जश्न का माहौल बन गया जानिए क्या किया जितेंद्र ने?

चीन में दी पाकिस्तान को पटखनी, नाचने लगे लोग

रतलाम: अंतरराष्ट्रीय शाओलिन वुशू फेस्टिवल में चीन की जमीन पर पाकिस्तान को हराकर रतलाम लौटे जितेंद्र का हर जगह सम्मान हो रहा है।

समाजसेवी संगठनों और आम लोगों ने जितेंद्र जायसवाल के घर पहुंचकर उनको सम्मानित किया।

जितेंद्र की जीत पर खुश लोगों ने दिवाली से पहले जमकर आतिशबाजी की और जमकर डांस किया।

लोगों का कहना है की चाइना में पकिस्तान को मात देकर जितेंद्र ने भारत का नाम रोशन किया है।

कई समाजसेवी संस्थाएं जितेंद्र की मदद के लिए भी आगे आई हैं।

दरअसल चीन में आयोजित 11वीं अंतरराष्ट्रीय शाओलिन वुशू फेस्टिवल में रतलाम के जितेंद्र जायसवाल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक हासिल किया है। 

Trending news