MP चुनावः जुनरदेव सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच हार-जीत को लेकर रहेगी जंग!
Advertisement

MP चुनावः जुनरदेव सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच हार-जीत को लेकर रहेगी जंग!

SC के लिए सुरक्षित गोटेगांव सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हांसिल की थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: MP का SC के लिए सुरक्षित गोटेगांव सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हांसिल की थी. बीजेपी के नेता और हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के बेटे योगेंद्र सिंह उर्फ बाबा लखनादौन से विधायक हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार शशि ठाकुर मरावी को चुनाव में मात दी थी. इससे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की उम्मीदवार शशि ठाकुर मरावी ने चुनाव जीता था. 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही शशि ठाकुर मरावी ने कांग्रेस के उम्मीदवार बेनी कुंदन पर्ते को चुनाव में हराया था.

विधानसभा चुनाव परिणाम 2013

कांग्रेस के योगेंद्र सिंह: 77928वोट

बीजेपी की शशि ठाकुर मरावी: 65147 वोट

विधानसभा चुनाव परिणाम 2008

बीजेपी की शशि ठाकुर मरावी: 46209 वोट

बीजेपी के बेनी कुंदन पर्ते : 41211 वोट

2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस 58 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी.

Trending news