MP चुनावः केवलारी सीट पर परिवारवाद है बरकरार, BJP को दी हर बार मात!
Advertisement

MP चुनावः केवलारी सीट पर परिवारवाद है बरकरार, BJP को दी हर बार मात!

 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान केवलारी से कांग्रेस के रजनीश हरबंश सिंह ने जीत दर्ज की थी. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: MP के केवलारी सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हांसिल की थी. केवलारी से कांग्रेस के रजनीश हरबंश सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ढाल सिंह बिसेन को चुनाव में हराया था. इससे पहले राज्य में 2008 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक रजनीश सिंह के पिता हरबंश सिंह वहां से विधायक थें. 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हरबंश सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार ढाल सिंह बिसेन को चुनाव में हराया था.

विधानसभा चुनाव परिणाम 2013

कांग्रेस के रजनीश हरबंश सिंह: 72669 वोट

बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन: 67866 वोट

विधानसभा चुनाव परिणाम 2008

कांग्रेस के हरबंश सिंह: 57180 वोट

बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन: 51202 वोट

2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस 58 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी.

Trending news