MP चुनाव: गंधवानी सीट पर दो बार हुए चुनाव, कांग्रेस ने दर्ज की जीत
Advertisement

MP चुनाव: गंधवानी सीट पर दो बार हुए चुनाव, कांग्रेस ने दर्ज की जीत

धार जिले की गंधवानी इलाका 2008 के परिसीमन में ही विधानसभा सीट बना है. यहां हुए दोनों चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 

MP चुनाव: गंधवानी सीट पर दो बार हुए चुनाव, कांग्रेस ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली: धार जिले की गंधवानी इलाका 2008 के परिसीमन में ही विधानसभा सीट बना है. यहां हुए दोनों चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर करीब सवा दो लाख वोट हैं. परिसीमन के बाद हुए पहले चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की उप मुख्यमंत्री रह चुकीं जमुनादेवी के भतीजे उमंग सिंघार को चुनाव लड़ाया था जो लगातार 2 बार से यह सीट जीत चुके हैं.2013 विधानसभा चुनावउमंग सिंघार- 66760 (कांग्रेस- जीते)सरदार सिंह मेड़ा- (54434 बीजेपी- हारे)एक ही चरण में होगा मतदानएमपी में 28 नवंबर को मतदान होगा. यहां एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा.

मिजोरम में भी इसी दिन मतदान होगा, यहां भी 28 नवंबर को ही मतदान कराया जाएगा. मध्‍य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्‍य में नामांकन कराया जा सकेगा. मध्‍य प्रदेश की सभी सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी. भाजपा के मजबूत राज्‍य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं.

Trending news