MP चुनाव: इंदौर की सबसे छोटी विधानसभा है इंदौर-3, कांग्रेस को मात दे सत्ता में आई BJP
Advertisement

MP चुनाव: इंदौर की सबसे छोटी विधानसभा है इंदौर-3, कांग्रेस को मात दे सत्ता में आई BJP

इंदौर-3 विधानसभा इंदौर जिले की सबसे छोटी विधानसभा है. कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट पर 2013 में बीजेपी की उषा ठाकुर ने जीत दर्ज की थी.

MP चुनाव: इंदौर की सबसे छोटी विधानसभा है इंदौर-3, कांग्रेस को मात दे सत्ता में आई BJP

नई दिल्ली: इंदौर-3 विधानसभा इंदौर जिले की सबसे छोटी विधानसभा है. कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट पर 2013 में बीजेपी की उषा ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. इंदौर-3 सीट पर करीब एक लाख 90 हजार वोटर हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस 58 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी.

बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी.2013 चुनाव के नतीजेबीजेपी से उषा ठाकुर- 68334 वोटकांग्रेस से अश्विन जोशी- 55016 वोट2008 चुनाव के नतीजेकांग्रेस से अश्विन जोशी- 45000 वोटबीजेपी से गोपीकृष्ण नेमा- 44598 वोट206

Trending news