Assembly election Results 2018: चुनावी परिणाम के बाद क्‍या हैं पांचों राज्‍यों से ताजा अपडेट, पढ़ें
Advertisement

Assembly election Results 2018: चुनावी परिणाम के बाद क्‍या हैं पांचों राज्‍यों से ताजा अपडेट, पढ़ें

पांच राज्यों के चुनावी परिणाम सामने आ चुके हैं. अब सरकार बनाने के लिए सियासी पार्टियों खासकर कांग्रेस की ओर सेे गतिविधियां तेज हैं. यहां पढ़ें हर राज्‍य से ताजा अपडेट्स...

Assembly election Results 2018: चुनावी परिणाम के बाद क्‍या हैं पांचों राज्‍यों से ताजा अपडेट, पढ़ें
LIVE Blog

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव परिणाम (Rajasthan election Results 2018), मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम Madhya Pradesh election Results 2018, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम (Chhattisgarh election Results 2018), तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम (Mijoram election Results 2018), मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम (Mizoram election Results 2018) के चुनावी परिणाम सामने आ चुके हैं. अब सरकार बनाने के लिए सियासी पार्टियों खासकर कांग्रेस की ओर सेे गतिविधियां तेज हैं. यहां पढ़ें हर राज्‍य से ताजा अपडेट्स...

14 December 2018
15:57 PM

कांग्रेस विधायक दल बैठक की तैयारियां शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में गहलोत जयपुर पहुंचेंगे.

15:56 PM

अशोक गहलोत के राजस्‍थान के नए मुख्‍यमंत्री और सचिन पायलट को डिप्‍टी सीएम बनाए जाने का औपचारिक ऐलान शाम 4:30 बजे किया जाएगा. 

15:56 PM

अशोक गहलोत होंगे राजस्‍थान के नए मुख्‍यमंत्री, सचिन पायलट को डिप्‍टी सीएम बनाया जाएगा- सूत्र

13:45 PM

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद जयपुर के लिए रवाना हुए अशोक गहलोत

13:08 PM

सचिन पायलट और अशोक गहलोत के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई...

13:07 PM

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर कर रहे हैं उनसे चर्चा...

13:06 PM

राहुल गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात खत्‍म...

13:24 PM

भोपाल में सड़क पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक. सिंधिया समर्थक उन्‍हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.

13:23 PM

जयपुर : कांग्रेस विधायकों की अहम बैठक जारी, बाहर गहलोत-पायलट के समर्थकों का हंगामा

10:31 AM

मायावती का बड़ा ऐलान, मध्‍य प्रदेश में बीएसपी कांग्रेस को समर्थन देगी

09:41 AM

बीजेपी नेता नरोत्‍तम मिश्रा का बयान, कांग्रेस भ्रम पैदा न करें.

09:28 AM

कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले बोले अशोक गहलोत- पार्टी के सभी नेताओं को आलाकमान का फैसला मानना चाहिए.

09:21 AM

चुनावों में सफलता के लिए राहुल गांधी को बधाई- फारूक अब्‍दुल्‍ला

08:42 AM

बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह 10.30 बजे करेगी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस. मध्‍य प्रदेश पर स्थिति कर सकती हैं साफ 

08:35 AM

मध्‍य प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब 10 बजे कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस...

08:15 AM

मध्‍य प्रदेश में सभी सीटों पर मतगणना पूरी, किसी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं...

08:00 AM

राजस्‍थान के जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई.

07:59 AM

मध्‍य प्रदेश में सिर्फ महगांव सीट पर जारी है मतगणना.

07:59 AM

फि‍लहाल मध्‍य प्रदेश की महगांव सीट पर भी कांग्रेस सीट मजबूत स्थिति में है. यहां कांग्रेस के ओपीएस भदौरिया 60 हजार वोट पाकर भाजपा के राकेश शुक्‍ला से आगे चल रहे हैं. 

23:37 PM

मिजोरम में एमएनएफ ने कांग्रेस से राज्य की सत्ता छीन ली है.

 

23:36 PM

तेलंगाना में टीआरएस ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए सत्ता में दोबारा वापसी कर ली है. 

23:35 PM

राजस्थान में भी कांग्रेस की वापसी हो गई है. वसुंधरा राजे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

23:18 PM

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने दम पर बहुमत हासिल किया.

17:12 PM

देश के आर्थिक हालात बिगड़ रहे हैं- फारूक अब्‍दुल्‍ला

17:12 PM

2019 का चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा- फारूक अब्‍दुल्‍ला

16:33 PM

देश में बदलाव आ रहा है- फारूक अब्‍दुल्‍ला

16:21 PM

राजस्‍थान में आरएलडी करेगी कांग्रेस का समर्थन. राज्‍य में आरएलडी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

16:20 PM

छत्तीसगढ़ के बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल जीते

16:16 PM

छत्तीसगढ़ की जगदलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रेखचंद जैन जीते

16:14 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, लोकतंत्र में जनादेश का बीजेपी सम्मान करेगी.बीजेपी कार्यकर्ता ना जीत में उत्साहित होते हैं और ना हार पर हतोत्साहित. 

15:43 PM

राजस्‍थान के भरतपुर से कांग्रेस की जाहिदा खान जीतीं

15:42 PM

राजस्‍थान की मावली सीट से बीजेपी के धर्मनारायण जोशी जीते

14:28 PM

राजस्‍थान के अंता से कांग्रेस के प्रमोद जैन जीते

14:27 PM

राजस्‍थान के टोंक से सचिन पायलट ने भी चुनाव में जीत दर्ज की

14:27 PM

राजस्‍थान के झालरपाटन से वसुंधरा राजे जीतीं, जबकि सरदारपुरा से अशोक गहलोत जीते.

13:41 PM

चुनाव परिणाम पर बोले शरद यादव- चुनाव परिणाम ऐसे ही आने थे. देश की जनता मोदी सरकार से परेशान.

13:38 PM

मध्‍य प्रदेश पर इस वक्‍त की बड़ी खबर, मायावती ने जीते BSP विधायकों को दिल्‍ली बुलाया, राहुल गांधी 10 जनपथ पर कर रहे सोनिया गांधी से मुलाकात

12:47 PM

मध्‍य प्रदेश में जीते BSP विधायकों को मायावती ने बुलाया.

12:41 PM

राजस्‍थान : बीजेपी की वसुंधरा राजे (BJP) झालरापाटन सीट से 19936 वोटों से आगे चल रही हैं.

12:39 PM

अलग पार्टी बनाने का मेरा मकसद सफल रहा- अजीत जोगी

12:37 PM

जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ के अध्‍यक्ष अजीत जोगी बोले- कम समय में हमारी पार्टी ने अच्‍छा प्रदर्शन किया

12:36 PM

राजस्‍थान की सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत 15071 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:29 PM

मैं यह नहीं कहता कि यह कांग्रेस की जीत है, लेकिन यह लोगों का गुस्‍सा है- संजय राउत, शिवसेना

12:21 PM

ताजा रुझानों में राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में किसी भी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं.

12:14 PM

विधानसभा चुनाव परिणाम पर बोले राजनाथ सिंह- राज्य सरकारों के परफॉर्मेंस पर ये सब चुनाव होता है... जिन राजनीतिक पार्टियों को विजय प्राप्त हुई है, सभी को बधाई.

 

12:13 PM

राजस्‍थान में सरकार बनाने मेें निर्दलीय कांग्रेस को सरकार बनाने में सहयोग करें- अशोक गहलोत

12:10 PM

राजस्‍थान में जनता का समर्थन कांग्रेस को मिला- अशोक गहलोत

11:47 AM

छत्‍तीसगढ़ के रुझानों में 7 मंत्री पीछे चल रहे हैं...

11:44 AM

राजस्‍थान : कामां से कांग्रेस की जाहिदा खान ने दर्ज की जीत

11:39 AM

राजस्‍थान : डीडवाना से कांग्रेस के चेतन डूडी 2693 वोटों से आगे

11:20 AM

मध्‍य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस से आगे निकल गई बीजेपी. अब स्थिति बीजेपी- 112, कांग्रेस-108, बीएसपी- 5, जबकि अन्‍य 5 सीटों पर आगे...

11:03 AM

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बात की 

11:03 AM

राजस्‍थान में कांग्रेस बहुमत के रुझानों से फ‍िसली, बीजेपी 86 सीटों पर आगे...

10:36 AM

छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, MP में कांटे की टक्‍कर...

10:33 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे...

10:23 AM

राजस्‍थान के टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलट 5295 वोटों से आगे

10:13 AM

छत्‍तीगसढ़ के विदिशा से दूसरे राउंड के बाद के रुझान

विदिशा से कांग्रेस के शशांक भार्गव 550 वोटों से आगे...
शमशाबाद से राजश्री सिंह (भाजपा) 1150 वोटों से आगे
सिरोंज से उमाकान्त शर्मा (भाजपा) 4100 वोटों से आगे...
कुरवाई से हरि सिंह (भाजपा) 1800 वोटों से आगे...
गंजबासौदा से लीना जैन (भाजपा) 1769 वोटों से आगे...

09:56 AM

विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आया, हैदराबाद से AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी जीते

09:52 AM

राजस्‍थान में रुझानों में कांग्रेस को मिलीं 100 सीटें...

09:36 AM

छत्‍तीसगढ़ में रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला...

09:34 AM

राज्‍यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का 2019 के लोकसभा चुनावों पर असर नहीं होगा- कैलाश विजयवर्गीय

09:18 AM

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी रुझान आ रहे हैं, नतीजों का इंतजार करें... 

09:13 AM

छत्‍तीसगढ़ की राजनांदगांव विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. 

08:56 AM

राजस्‍थान के आदर्श नगर से बीजेपी के अशोक परनामी आगे

08:50 AM

राजस्‍थान की 101 सीटों के रुझान आए. बीजेपी 43 तो कांग्रेस 65 सीटोें पर आगे...

08:43 AM

मध्‍य प्रदेश : बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं...

08:36 AM

छत्‍तीसगढ़ : बस्तर से कांग्रेस लखेश्वर बघेल आगे, जगदलपुर से कांग्रेस के रेखचंद जैन आगे, जबकि चित्रकूट से भाजपा के लच्छू राम आगे चल रहे हैं...

08:28 AM

शुरुआती रुझानों में मध्‍य प्रदेश मेें 11 सीटों पर बीजेपी तो 13 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

08:18 AM

तेलंगाना की 3 तीन सीटों पर टीआरएस, मध्‍य प्रदेश में बीजेपी 6 सीटों पर, राजस्‍थान में बीजेपी 7 सीटों पर, जबकि राजस्‍थान में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है.

08:15 AM

मध्‍य प्रदेश में 5 सीटों के रुझान सामने आए. 3 सीटों पर बीजेपी, जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

08:14 AM

राजस्‍थान के टोंक से कांग्रेस के सचिन पायलट आगे चल रहे हैं...

08:13 AM

छत्‍तीसगढ़ से पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में...

08:09 AM

तेलंगाना में पहले रुझान में टीआरएस आगे...

08:08 AM

राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में मतगणना केंद्रों पर वोटिंग की गिनती हुई शुरू...

07:40 AM

बीजेपी ने अपने सभी प्रत्‍याशियों से कहा, जीतते ही तुरंत जयपुर पहुंचें...

07:32 AM

अगर 5 राज्‍यों के चुनावी नतीजे लोगों की राय के खिलाफ आए तो ये ईवीएम का कमाल होगा- आजम खान

07:32 AM

राजस्‍थान को केंद्र और वसुंधरा पर पूरा भरोसा है- ओम माथुर

07:12 AM

बांसवाड़ा त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचीं वसुंधरा राजे, वोटों की गिनती के लिए करेंगी पूजा...

06:26 AM

हैदराबाद मेें AIMIM दफ्तर पहुंच चुके हैं असदुद्दीन ओवैसी. सभी कार्यकर्ताओं से मतगणना केंद्र पहुंचने के लिए कहा.

05:12 AM

मिजोरम में भी आज ही मतगणना होगी. यहां 40 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से 13 केंद्रों पर मतगणना होगी. ये 13 केंद्र आठ जिलों में बनाए गए हैं.

 

05:08 AM

तेलंगाना की किस्मत का फैसला भी आज ही होगा. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होगी. इसके नतीजों से 1821 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा. राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में 73.20% वोटिंग हुई थी. 

05:06 AM

राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर सात दिसंबर को वोटिंग हुई थी. लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.

04:56 AM

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए हैं. मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल, रिटर्निंग ऑफिसर मेज और डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी.

04:48 AM

इस बार की मतगणना में हर राउंड के परिणाम अलग-अलग घोषित किए जाएंगे. अगले राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब उससे पहले राउंड के परिणाम घोषित किए जा चुके हों. 

04:36 AM

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुए थे. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने बताया ‘मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. यह मतगणना 51 जिलों में होगी और लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में होगी.’  

04:23 AM

पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. 

14:36 PM

चुनाव नतीजे आने से पहले चढ़ा सट्टा बाजार, जानिए BJP पर क्‍या लग रहा भाव

14:34 PM

वह राजा जो जनता के हक के लिए लड़े, अपने ही महल की सीढ़ियों पर 'शहीद' हो गए!

14:33 PM

छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर उम्मीदवार, जो इस बार हैं मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार

14:32 PM

मध्य प्रदेश: विपक्ष के आरोप पर EC का जवाब, काउंटिंग हॉल में Wifi नहीं CCTV से रखी जाएगी नजर

Trending news