मुर्गे की खातिर आमने-सामने आए मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़, जानें क्‍या है पूरा मामला
Advertisement

मुर्गे की खातिर आमने-सामने आए मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़, जानें क्‍या है पूरा मामला

दोनों पड़ोसी राज्यों ने काले पंख वाले मुर्गे की प्रजाति कड़कनाथ के लिए ‘जीआई टैग‘ लेने के लिए चेन्नई के भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय में आवेदन दिए हैं.

कड़कनाथ मुर्गे के लिए मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के बीच छिड़ी हुई है जंग. (फाइल फोटो)

भोपाल : आजकल एक मुर्गा देश के दो अहम राज्‍यों के बीच जंग की वजह बना हुआ है. लाजवाब स्वाद के लिए जाने जाने वाले कड़कनाथ मुर्गे की प्रजाति के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ आमने-सामने हैं. इस प्रजाति के मुर्गे के जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) को लेकर ये दोनों ही राज्य अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. इन दोनों पड़ोसी राज्यों ने इस काले पंख वाले मुर्गे की प्रजाति के लिए ‘जीआई टैग‘ प्राप्त करने के लिए चेन्नई स्थित भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय में आवेदन दिए हैं. मुर्गे को लेकर मध्य प्रदेश का दावा है कि कड़कनाथ की उत्पत्ति प्रदेश के झाबुआ जिले में हुई है. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ का कहना है कि कड़कनाथ को प्रदेश के दंतेवाडा जिले में अनोखे तरीके से पाला जाता है और यहां उसका सरंक्षण और प्राकृतिक प्रजनन होता है.

  1. मध्य प्रदेश का दावा, कड़कनाथ की उत्पत्ति प्रदेश के झाबुआ जिले में हुई
  2. छत्तीसगढ़ का कहना है कि कड़कनाथ को दंतेवाडा में पाला जाता है
  3. कड़कनाथ के मांस में आयरन और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है

मध्‍य प्रदेश ने झाबुआ में बताई उत्‍पत्ति
मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग के अतिरिक्त उप संचालक डॉ. भगवान मंघनानी के अनुसार मध्य प्रदेश को कड़कनाथ मुर्गे के लिए संभवत: जीआई टैग मिल जाएगा. इस प्रजाति का मुख्य स्रोत राज्य का झाबुआ जिला है. इस मुर्गे के खून का रंग भी आमतौर पर काले रंग का होता है, जबकि आम मुर्गे के खून का रंग लाल होता है. उन्होंने कहा कि झाबुआ जिले के आदिवासी इस प्रजाति के मुर्गों का प्रजनन करते हैं. झाबुआ के ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने इन आदिवासी परिवारों की ओर से वर्ष 2012 में कड़कनाथ मुर्गे की प्रजाति के लिए जीआई टैग का आवेदन किया है. छत्तीसगढ़ ने भी हाल ही में कड़कनाथ मुर्गे के जीआई टैग के लिए दावा किया है.

यह भी पढ़ें : मुर्गा-मुर्गी की हत्या का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

छत्‍तीसगढ़ ने दंतेवाड़ा में बताया पालन
ग्लोबल बिजनेस इनक्यूबेटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्रीनिवास गोगिनेनी ने बताया कि कड़कनाथ को छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में अनोखे तरीके से पाला जाता है और यहां उसका सरंक्षण और प्राकृतिक प्रजनन होता है. इस कंपनी को दंतेवाडा जिला प्रशासन जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत इलाके के आदिवासी लोगों की आजीविका जुटाने में मदद करने के लिए लाया है. गोगिनेनी ने कहा कि दंतेवाडा प्रशासन ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मदद से जिले में कड़कनाथ प्रजाति को अनोखे तरीके से पाले जाने एवं इसका बहुत ज्यादा उत्पादन होने के कारण पिछले महीने जीआई टैग के लिए आवेदन किया है. गोगिनेनी ने बताया कि अकेले दंतेवाड़ा जिले में 160 से अधिक कुक्कुड फार्म राज्य सरकार द्वारा समर्थित स्व-सहायता समूहों द्वारा चलाये जा रहे हैं. इनमें सालाना करीब चार लाख कड़कनाथ मुर्गों का उत्पादन होता है.

बेहद पौष्टिक है कड़कनाथ का मांस
विशेषज्ञों के अनुसार कड़कनाथ के मांस में आयरन और प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. जबकि इसमें कॉलेस्ट्राल की मात्रा अन्य प्रजाति के मुर्गों से काफी कम पाई जाती है. इसके अलावा, यह अन्य प्रजातियों के मुर्गों से बहुत अधिक दाम में बेचा जाता है. भगवान मंघनानी ने बताया कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैचरीज में सालाना करीब ढ़ाई लाख कड़कनाथ मुर्गों का उत्पादन किया जाता है. उन्होंने कहा कि कड़कनाथ के एक किलोग्राम के मांस में कॉलेस्ट्राल की मात्रा करीब 184 एमजी होती है, जबकि अन्य मुर्गों में करीब 214 एमजी प्रति किलोग्राम होती है. उनका कहना है कि इसी प्रकार कड़कनाथ के मांस में 25 से 27 प्रतिशत प्रोटीन होता है, जबकि अन्य मुर्गों में केवल 16 से 17 प्रतिशत ही प्रोटीन पाया जाता है. इसके अलावा, कड़कनाथ में लगभग एक प्रतिशत चर्बी होती है, जबकि अन्य मुर्गों में 5 से 6 प्रतिशत चर्बी रहती है.

यह भी पढ़ें : पड़ोसी के मुर्गे ने मुर्गियों से की 'छेड़खानी', परेशान दम्पति ने लगाई पुलिस से गुहार

Trending news