BJP महाकुंभः CM शिवराज ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- वह 'फन मशीन' बन गए हैं
Advertisement

BJP महाकुंभः CM शिवराज ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- वह 'फन मशीन' बन गए हैं

इस देश को मनोरंजन और राजनीति को तमाशा समझते हैं राहुल बाबा. संसद में उनकी हरकत को सारे देश ने देखा, मैंने सोचा था कि इसके बाद वो परिपक्व हो गए होंगे, लेकिन मध्यप्रदेश में भी वह वही हरकत कर बैठे.

(फोटो साभारः ANI)

भोपालः राजधानी भोपाल में आज भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ के दौरान मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया जा चुका है. विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा प्रदेश की जनता से जुड़ने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहती है. ऐसे में पहले तो सीएम शिवराज ने जन आशीर्वाद यात्रा और अब कार्यकर्ता महाकुंभ द्वारा जनता को संबोधित किया. महाकुंभ के दौरान कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 'वह (राहुल गांधी) इस बार शिव भक्त बनकर आए थे, मानसरोवर से सीधे आए, वहां के फोटो तुमने वायरल कर दिए, लेकिन हर दूसरे महीने जब विदेश जाते हो तब कहां जाते हो, क्या करते हो, उसकी फोटो कभी वायरल नहीं की तुमने ? राहुल गांधी के दौरे में कार्यकर्ताओं की संख्या सड़कों पर सिमट गई थी. इस देश को मनोरंजन और राजनीति को तमाशा समझते हैं राहुल बाबा. संसद में उनकी हरकत को सारे देश ने देखा, मैंने सोचा था कि इसके बाद वो परिपक्व हो गए होंगे, लेकिन मध्यप्रदेश में भी वह वही हरकत कर बैठे.'

भोपाल में BJP महाकुंभ आज, PM मोदी देंगे चुनाव में जीत का मंत्र, पहुंचेंगे 10 लाख कार्यकर्ता

जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी
उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल गांधी ने मुझे घोषणा की मशीन कहा, लेकिन आप खुद तो फन की मशीन बन बैठे हैं. हम अगर घोषणा करते हैं तो उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी भी लेते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं. यूपीए सरकार में प्रदेश बीमारू था. आज प्रदेश में पानी, सड़क, बिजली सभी योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं. प्रदेश के हर हिस्से में बिजली है. सड़क है और पानी भी. पहले नारे लगते थे कि जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी. हमारी सरकार ने एक साल में ही किसानों को कई योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाया है. 5 हजार 200 करोड़ रुपए किसानों को फसल बीमा योजना के लिए मिले. यूपीए ने किसानों के लिए क्या किया. कांग्रेस मुझे नालायक और मदारी कहती है. क्या ये हमसे चुनावी मैदान में मुकाबला कर सकते हैं?'

MP: शिव'राज' को चुनौती देंगे 'शिवभक्त' राहुल, भोपाल में लगे पोस्टर

पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'अब देश का गरीब भी अमीरों की तरह बड़े अस्पताल में इलाज करा सकेगा, इसके लिए गरीब जनता को रुपये भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश को 30 करोड़ देती थी, लेकिन मोदी सरकार हमें 61 करोड़ दे रही है. दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा के लिए मैं पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं. आज मध्य प्रदेश में 7 स्मार्ट सिटी बन रही हैं. स्वच्छता पूरे देश के लिए आंदोलन बन चुकी है. प्रदेश और देश को पीएम मोदी भगवान के वरदान के रूप में मिले हैं.'

Trending news