बहू ने विधायक सास पर लगाया मारपीट का आरोप
Advertisement

बहू ने विधायक सास पर लगाया मारपीट का आरोप

कांग्रेस विधायक इमरती देवी पर उनकी बहू ने मारपीट का आरोप लगाया है, इस मामले में विधायक ने सफ़ाई दी है, पढ़िए पूरी ख़बर।

बहू ने विधायक सास पर लगाया मारपीट का आरोप

ग्वालियर: डबरा से कांग्रेस विधायक इमरती देवी ने खुद के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का केस दर्ज होने पर सफाई दी है।

इमरती देवी ने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। इमरती देवी ने कहा कि परिवार में कई बहुएं हैं अब किसने और क्यों उन पर ये आरोप लगाए हैं ये पता लगाएंगी। 

क्या था मामला? 
इमरती देवी समेत 5 लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल इमरती देवी सुमन के भतीजे अमृतलाल की शादी क्रांति देवी जाटव से हुई थी।

क्रांति देवी ने विधायक इमरती देवी सुमन, उनके पति पूरन सिंह, भतीजे अमृत लाल, जेठ हीरा जाटव, प्रह्लाद जाटव और गार्ड लक्ष्मण यादव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए डबरा थाने में शिकायत की थी।

लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने 5 नवंबर को कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया।

जिस पर कोर्ट ने विधायक इमरती देवी सुमन समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

साथ ही कोर्ट ने सभी को 22 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने को भी कहा है। 

Trending news