MP: नगरीय निकाय चुनावों में BJP-कांग्रेस को 9-9 सीटें, CM शिवराज का छलका दर्द
Advertisement

MP: नगरीय निकाय चुनावों में BJP-कांग्रेस को 9-9 सीटें, CM शिवराज का छलका दर्द

मध्य प्रदेश में 19 नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव के लिए शनिवार को हुई मतगणना में चौंकाने वाले रिजल्ट आए.

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 19 नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव के लिए शनिवार को हुई मतगणना में चौंकाने वाले रिजल्ट आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो और प्रचार की अगुवाई करने के बाद भी रिजल्ट में बीजेपी का वर्चस्व नहीं दिखा. राज्य में 19 नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पदों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें से 9-9 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को जीत मिली है. एक जगह पर बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. छह नगर पालिकाओं में से बीजेपी ने सिर्फ दो पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं. वहीं, 13 नगर परिषद की सीटों में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है. एक सीट निर्दलीय को मिली.

  1. एमपी में 19 नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव का रिजल्ट जारी
  2. नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पदों में 9-9 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को जीत मिली
  3. शिवराज सिंह चौहान ने संभाली थी प्रचार की कमान, सीएम ने बताया क्यों कम सीटें जीतीं बीजेपी

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: राघौगढ़ नगर पालिका चुनाव में BJP को झटका, कांग्रेस ने 24 में से 20 सीटों पर किया कब्जा

fallback

नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव रिजल्ट

  1. बड़वानी के पानसेमल में बीजेपी की मीनाश्री शुक्ला ने कांग्रेस की मंजू बाई को हराया.
  2. बड़वानी के राजपुर में बीजेपी के मुकेश कुशवाह ने कांग्रेस के नानेश को शिकस्त दी.
  3. बड़वानी के सेंधवा में बीजेपी की बसंती बाई निर्विरोध चुनी गई.
  4. बड़वानी के पलसूद में बीजेपी की रमा ने कांग्रेस के सरदार को हराया.
  5. बड़वानी के अंजड़ में कांग्रेस के संतोष ने बीजेपी की आरती बंसल को शिकस्त दी.
  6. बड़वानी के खेतिया में कांग्रेस की चंदन बाई ने बीजेपी की शोभा निकुंभ पर जीत दर्ज की.
  7. बड़वानी जिला मुख्यालय में कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह ने जीत हासिल की.
  8. धार के धरमपुरी में नगर पालिका अध्यक्ष शब्बीर खां ने बीजेपी के प्रशांत वर्मा को हराया.
  9. धार के धामनोद में अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के दिनेश शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु पाटीदार को हराया.
  10. धार की मुख्य धार नगर पालिका में कांग्रेस के पर्वत सिंह ने बीजेपी के अनिल जैन को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी.
  11. धार के पीथमपुर में बीजेपी की कविता वैष्णव ने कांग्रेस की मुन्नी बाई को हराया.
  12. धार के मनावर में कांग्रेस की संगीता पाटीदार ने बीजेपी की मनुबाई पर जीत हासिल की.
  13. धार के राजगढ़ में कांग्रेस के भंवर सिंह ने बीजेपी के ज्ञानेंद्र सिंह को हराया.
  14. धार के सरदारपुर में कांग्रेस के महेश ने बीजेपी की रोमा को शिकस्त दी.
  15. धार के कुक्षी से बीजेपी के मुकाम सिंह ने कांग्रेस ने अर्जुन सिंह बघेल को हराया.
  16. धार के डही से बीजेपी के कैलाश कन्नौद ने कांग्रेस के रणसिंह जमरा को शिकस्त दी.
  17. अनूपपुर की जैतहरी सीट पर बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ी नवरत्नी शुक्ला ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की सुनीता जैन को हराया.
  18. खंडवा के ओंकारेश्वर में भाजप के अंतर सिंह ने कांग्रेस के दौलत सिंह को हराया.
  19. गुना के राघौगढ़-विजयपुर से कांग्रेस की आरती शर्मा ने बीजेपी की माया देवी को शिकस्त दी.
  20. अनूपपुर जिले की जैतहरी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नवरत्नी शुक्ला ने बीजेपी की सुनीता जैन को हराया. नवरत्नी ने 898 वोट से जीत दर्ज की.

शिवराज की जुबां पर आया दर्द, बताया क्यों हार गई बीजेपी

निकाय चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप बीजेपी का प्रदर्शन नहीं रहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पार्टी में बगावत की वजह से हमारा प्रदर्शन प्रभावित हुआ. धार, धरमपुरी और मनावर में बागी उम्मीदवारों की वजह से ही बीजेपी  प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. मेरे अलावा पार्टी के नेता यदि बागियों को यह चुनाव लड़ने से रोक सकते, तो शायद परिणाम पार्टी के हक में हो सकते थे.' हालांकि उन्होंने भविष्य में इस पर लगाम कसने की बात भी कही है.

ये भी देखे

Trending news