मप्रः दो करोड़ के रथ में निकलेगी CM शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा, जानिए कब कहां देंगे भाषण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh417596

मप्रः दो करोड़ के रथ में निकलेगी CM शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा, जानिए कब कहां देंगे भाषण

सीएम शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश में 700 से ज्यादा जगहों पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली/भोपालः 14 जुलाई से शुरू होकर 55 दिनों तक चलने वाली सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उज्जैन पहुंचेंगे. जिसके बाद 25 सितंबर को जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका समापन करेंगे. सीएम शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश में 700 से ज्यादा जगहों पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. बता दें सीएम शिवराज का जन आशीर्वाद रथ करीब ढाई करोड़ में तैयार हुआ है. पार्टी ने इस रथ को पुणे से तैयार करवाया है.

475 छोटी विधानसभाओं को रथ से ही संबोधित करेंगे
इस यात्रा के दौरान सीएम शिवराज प्रदेश भर में पार्टी की योजनाओं का बखान करेंगे और लगभग हर विधानसभा में जाकर जनता से वोट की अपील करेंगे. सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा में हर हफ्ते करीब 2 चरण होंगे. जिसमें वह हर हफ्ते करीब 12 से 15 विधानसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं करीब 475 छोटी विधानसभाओं को सीएम शिवराज अपने रथ से ही संबोधित करेंगे. बता दें सीएम शिवराज इस साल सभी 230 विधानसभा तक पहुंचने का प्लान कर रहे हैं.

महाकाल मंदिर से होगा यात्रा का शुभारंभ
जन आशीर्वाद यात्रा के पहले चरण में सीएम शिवराज उज्जैन संभाग और द्वितीय चरण में रीवा संभाग से शुरू करेंगे. 14 जुलाई से मुख्यमंत्री महाकाल मंदिर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. जिसके बाद नागाखेड़ा में सभा को संबोधित करेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम शिवराज की तय यात्रा शुरू होगी.

उज्जैन से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा
14 जुलाई को सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा सबसे पहले नानाखेड़ा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम 6 बजे उज्जैन उत्तर विधानसभा को संबोधित करे 14 जुलाई की यात्रा समाप्त करेंगे. इसके बाद 15 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे बड़नगर पहुंचेंगे. बड़नगर पहुंचकर चिरोला कलां में रथसभा करेंगे. चिरोला के बाद खरसौद और सुंदरबाद में भी रथसभा ही करेंगे.

14 से 15 जुलाई के बीच 11 विधानसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज
सुंदरबाद में रथसभा के बाद दोपहर 2 बजे बदनावर में मंचसभा और फिर 3 बजे सुजलाना में मंचसभा करेंगे. इसके बाद सातरुंडा, पिपलखुटा, मंदड़ी और रतलाम में रथसभा करेंगे. जिसके बाद रतलाम के ही शहीद चौक में सीएम शिवराज मंच सभा द्वारा जनता को संबोधित करेंगे. इस तरह 14 से 15 जुलाई तक सीएम शिवराज करीब 11 विधानसभाओं को संबोधित करेंगे. 

कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ होगा यात्रा का समापन
वहीं सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण 18 जुलाई से मैहर में मां शारदा की पूजा के साथ शुरू होगा. बता दें 2013 में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री ने 206 विधानसभाओं में पार्टी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया था और अब इस बार मुख्यमंत्री इस यात्रा के सहारे लगभग सभी विधासभाओं तक पहुंचने का प्लान कर रहे हैं. दूसरे चरण में यात्रा 2 दिन तक चलेगी यौ कि नागौद में समाप्त होगी. वहीं जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ होगा.

Trending news